मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 सौ रुपये में बेच रहा था 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पेपर, क्राइम ब्रांच ने भिंड से दबोचा - MP BOARD EXAM PAPER SELLER CAUGHT

भोपाल साइबर पुलिस ने एमपी बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र बेचने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश के भिंड से गिरफ्तार किया है.

MP BOARD EXAM PAPER SELLER CAUGHT
एमपी बोर्ड परीक्षा का पेपर बेचने का आरोपी धराया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 4:25 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने का मामला सामने आया है. मामले में भोपाल साइबर पुलिस ने बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र बेचने वाले आरोपी को भिंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी टेलीग्राम ग्रुप पर छात्रों को डेढ़ हजार रुपये में सैंपल पेपर बेचकर लाखों की ठगी कर चुका है. आरोपी अब तक करीब 200 लोगों से रकम वसूल चुका है.

आरोपी पर टेलीग्राम चैनल बनाकर बच्चों को पेपर बेचने का आरोप

भोपाल के क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया "पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग माध्यमिक शिक्षा मंडल का मोनो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैनल बनाकर बच्चों को पेपर बेचकर रुपये ऐंठ रहे हैं. जालसाज टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड पेपर लीक 2025 के नाम से चैनल बनाकर छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप के मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी शिवम यादव(20) निवासी दीनपुरा भिंड को गिरफ्तार किया है."

उन्होंने आगे कहा, "आरोपी शिवम यादव टेलीग्राम एमपी बोर्ड क्लास पेपर लीक और एमपी बोर्ड पेपर लीक ऑफिशियल के नाम से माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो लगे टेलीग्राम ग्रुप पर छात्रों को भ्रमित कर रहा था. प्रश्न-पत्र देने के नाम पर वह प्रति पेपर एक छात्र से एक हजार से 15 सौ रुपए वसूल रहा था. आरोपी पैसे लेने के लिए पेटीएम वॉलेट के क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर रहा था."

अब तक 200 से अधिक लोगों से वसूली कर चुका है आरोपी

"बोर्ड का पेपर लीक कराने वाले ग्रुपों में 15 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं. आरोपी अब तक 200 से अधिक लोगों से वसूली कर चुका है. पुलिस आरोपी से इस बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपी पैसे लेने के बाद अन्य टेलीग्राम ग्रुप से फर्जी पेपर डाउनलोड कर पैसे देने वाले लोगों को शेयर कर देता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details