भोपाल: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने का मामला सामने आया है. मामले में भोपाल साइबर पुलिस ने बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र बेचने वाले आरोपी को भिंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी टेलीग्राम ग्रुप पर छात्रों को डेढ़ हजार रुपये में सैंपल पेपर बेचकर लाखों की ठगी कर चुका है. आरोपी अब तक करीब 200 लोगों से रकम वसूल चुका है.
आरोपी पर टेलीग्राम चैनल बनाकर बच्चों को पेपर बेचने का आरोप
भोपाल के क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया "पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग माध्यमिक शिक्षा मंडल का मोनो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैनल बनाकर बच्चों को पेपर बेचकर रुपये ऐंठ रहे हैं. जालसाज टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड पेपर लीक 2025 के नाम से चैनल बनाकर छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप के मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी शिवम यादव(20) निवासी दीनपुरा भिंड को गिरफ्तार किया है."