भोपाल: कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर आंतरिक कलह सामने आई है. दरअसल, इस बार कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई ने लक्ष्मण सिंह ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधा है. उन्होंने पित्रोदा को कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. इस बात को लेकर जहां कांग्रेस में एक बार फिर फूट के स्वर दिखाई दे रहे हैं, वहीं इस बयान के बाद भाजपा भी हमलावर है.
बाप-बेटे में फर्क पैदा कर रहा
लक्ष्मण सिंह ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने सैम पित्रोदा के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें सैम ने कहा था कि 'राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार हैं. वे अच्छी स्ट्रेटजी जानते हैं, उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. इस पर लक्ष्मण सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यह कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन है. बाप बेटे में फर्क पैदा कर रहा है.'
ट्वीट को कुछ देर बाद किया डिलीट
लक्ष्मण सिंह ने 5 सितंबर को सुबह सैम पित्रोदा के खिलाफ ट्वीट किया था, लेकिन जैसे ही यह वायरल हुआ और लोग प्रतिक्रिया के लिए फोन लगाने लगे. वैसे ही लक्ष्मण सिंह के एक्स हैंडल से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशाट ले लिया था. जो अभी भी सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. इस मामले में भाजपा नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.