मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में दिसंबर ने तोड़ा रिकॉर्ड, 28 जिलों में अलर्ट, कोल्ड वेव ने कंपकंपाया - MADHYA PRADESH COLD WAVE

मध्यप्रदेश में हाड़ कंपाने वाली शीतलहर का प्रकोप है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन ऐसी ही कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है.

Bhopal COLD WAVE alert December cold breaks record
मध्यप्रदेश में कोल्ड वेव ने कंपकंपाया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 7 hours ago

Updated : 7 hours ago

भोपाल/पन्ना :मध्यप्रदेश में पिछले 4 दिन से शीतलहर ने लोगों को कंपा कर रख दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिन ऐसे ही शीतलहर चलेगी. शीतलहर चलने से धूप बेअसर साबित हो रही है. अधिकांश जिलों में पारे ने गोता लगा दिया है. दिसंबर के पहले पखवाड़े में इतनी कड़ाके की ठंड पहली बार देखने को मिल रही है. इससे पहले दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में इस प्रकार की ठंड देखी गई है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने 28 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं.

इन जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, सिवनी, नर्मदापुरम में शीतलहर चलेगी. इसके साथ ही भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, नीमच, विदिशा, सीहोर, रायसेन, कटनी, सीधी में भी शीतलहर का प्रभाव रहेगा. शीतलहर को देखते हुए मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिक डॉ.दिव्या ई. सुरेंद्रनके अनुसार "उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने के कारण शीतलहर मध्यप्रदेश में चल रही है."

मध्यप्रदेश में दिसंबर की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड (ETV BHARAT)

पन्ना में घरों के बाहर खड़ी कारों पर जमी बर्फ

उधर, पन्ना में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शीतलहर के कारण पन्ना में घरों के बाहर खड़ी कारों की छत पर ओस की बूदें बर्फ में बदल गईं. पन्ना में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. पन्ना जिले के सतना बैरल के पास जंगली इलाका होने के कारण ज्यादा ठंड का माहौल है. लोग शाम के समय अपना काम जल्दी निपटा कर सड़कों से नदारद हो जा रहे हैं.

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details