भोपाल।नगर निगम द्वारा संचालित भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड या बीसीएलएल की बसों में यात्रा करना अप डाउनर्स को महंगा पड़ रहा है. जिससे लोग आवागमन के लिए दूसरे साधनों का उपयोग कर रहे हैं. इससे बसों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी गिरावट आ रही है. इसका कारण बीसीएलएल से संबद्ध बस ऑपरेटरों की मनमानी है. जिसकी वजह से अब अपडाउनर्स को बस में सफर करना मंहगा पड़ रहा है.
नगर निगम ने बंद की सब्सिडी
दरअसल नगर निगम ने बस ऑपरेटर्स को सब्सिडी देना बंद कर दी है. इसलिए ऑपरेटर्स ने भी 800 रुपए हर महीने बनने वाले कॉमन रियायती पास बनाना बंद कर दिए हैं. इस फैसले के बाद हर दिन पासों की संख्या में गिरावट आ रही है. जबकि प्रदेश के दूसरे शहरों में चलने वाली लो-फ्लोर बसों के ऑपरेटर्स को वहां की निगम सब्सिडी दे रही है. एक ही प्रदेश में दो अलग-अलग नियम होने से ऑपरेटर्स भोपाल में बस संचालन से कतराने लगे हैं.
अपडाउनर्स को हो रही परेशानी
नगर निगम की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड सिटी बसों में रोजाना सफर करने वाले स्टूडेंट्स, घरेलू कामकाजी महिलाओं सहित निगम-मण्डलों के कर्मचारी, दिव्यांग, सीनियर सिटीजनों को रियायती पास उपलब्ध करवाती थी. इसे स्मार्ट महापौर पास सेवा कहा गया. जिसमें महीनेभर के लिए 300 रुपए में पास जारी होता था. कोरोना काल में यह सेवा बंद हो गई. जिसे साल 2022 में फिर शुरू किया गया. तब 300 वाले पास की जगह 600 रुपए में सिंगल रूट के पास और 800 रुपए में कॉमन पास जारी किए गए, लेकिन अब 800 रुपए महीने वाले पास भी बनना बंद हो गए.
ऐसे समझें पास का सिस्टम
शहर के अलग-अलग 24 रूटों पर चार ऑपरेटर 368 बसों का संचालन कर रहे हैं. अगर कोई यात्री 800 रुपए वाला मंथली पास बनवाता है, तो सभी 368 बसों में यह 800 रुपए विभाजित होंगे. यानि एक बस के हिस्से में 2 रुपए 17 पैसे आएंगे, क्योंकि यह 800 रुपए वाला पास सभी बसों में अनलिमिटेड सफर के लिए मान्य है. जबकि कोई यात्री 600 रुपए महीने वाला पास बनवाए तो सिर्फ एक रूट पर ही अनलिमिटेड यात्रा कर सकता है. ऐसे में यह 600 रुपए सीधे एक ऑपरेटर को मिलेंगे. इसलिए बस ऑपरेटर 800 रुपए वाला पास मान्य नहीं कर रहे.
सब के अपने-अपने टैरिफ प्लान
बीसीएलएल के चार बस ऑपरेटर एपी मोटर्स, मेसर्स इंक्युबेट सॉफ्टटेक, श्री दुर्गम्बा और मां एसोसिएट के शहर में बसों का संचालन कर रहे हैं. इसमें से एपी मोटर्स 600 रुपए में मंथली पास और स्टूडेंट्स को 500 रुपए में पास बनाकर दे रहा है. वहीं श्री दुर्गम्बा सिर्फ 600 वाला ही पास बना रही है. जबकि मेसर्स इंक्युबेट सॉफ्टटेक तीन अलग-अलग कैटेगिरी के पास बना रही है. यही कंपनी पहले 800 वाले पास बना रही थी, लेकिन अब इसे बनाना बंद कर दिए.