मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के बंसल ग्रुप पर CBI का शिकंजा, रिश्वतखोरी में 8 लोगों की गिरफ्तारी, जांच में अब तक क्या मिला - भोपाल बंसल ग्रुप सीबीआई रेड

Bhopal CBI raid Bansal group : भोपाल के बंसल ग्रुप पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. रिश्वतखोरी के मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की जांच जारी है.

Bhopal CBI raid Bansal group
भोपाल के बंसल ग्रुप पर सीबीआई का शिकंजा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 11:32 AM IST

भोपाल।रिश्वत के मामले में भोपाल के बंसल कंस्ट्रक्शन ग्रुप की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. रविवार को सीबीआई द्वारा बंसल ग्रुप के प्रमोटर्स के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. सीबीआई की कार्रवाई जारी है. बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर सीबीआई की जांच जारी है. सोमवार को भी बंसल कंस्ट्रक्शन ग्रुप के ठिकानों पर सीबीआई की टीम जांच में लगी रही.

सीबीआई ने एनएचएआई के दो अफसर किए गिरफ्तार

सीबीआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो और अधिकारियों पर कार्रवाई की है. भोपाल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता और विदिशा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेमंत कुमार को अरेस्ट किया गया है. सीबीआई द्वारा अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को गिरफ्तार किए गए 5 लोगों को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. इस पूरे मामले में सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने बंसल कंस्ट्रक्शन समूह सहित 16 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली.

ALSO READ :

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर CBI छापा, खुलेंगे चौंकाने वाले ये घोटाले

सिंगरौली में कोल इंडिया की ईकाई एनसीएल में CBI का छापा, रिश्वत लेते धरा गया कर्मचारी

बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर कार्रवाई

सीबीआई टीमों ने आरोपियों के नागपुर, भोपाल, हरदा, विदिशा व डिंडोरीके घर और दफ्तरों पर रेड की. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि छानबीन में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और आभूषणों सहित कुल 2 करोड़ से अधिक की राशि जब्त की गई है. गौरतलब है कि सीबीआई ने रविवार को बंसल कंस्ट्रक्शन ग्रुप के डायरेक्टर सहित उनके कर्मचारी सी. कृष्णा और छतरसिंह लोधी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में सीबीआई को और तथ्य व सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details