भोपाल।रिश्वत के मामले में भोपाल के बंसल कंस्ट्रक्शन ग्रुप की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. रविवार को सीबीआई द्वारा बंसल ग्रुप के प्रमोटर्स के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. सीबीआई की कार्रवाई जारी है. बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर सीबीआई की जांच जारी है. सोमवार को भी बंसल कंस्ट्रक्शन ग्रुप के ठिकानों पर सीबीआई की टीम जांच में लगी रही.
सीबीआई ने एनएचएआई के दो अफसर किए गिरफ्तार
सीबीआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो और अधिकारियों पर कार्रवाई की है. भोपाल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता और विदिशा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेमंत कुमार को अरेस्ट किया गया है. सीबीआई द्वारा अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को गिरफ्तार किए गए 5 लोगों को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. इस पूरे मामले में सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने बंसल कंस्ट्रक्शन समूह सहित 16 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली.
ALSO READ : |