भोपाल।अतिक्रमण हटाने के लिए नेहरू नगर से भदभदा जाने वाले रोड को पुलिस ने बंद कर दिया. सुबह 6 बजे से ही आवागमन के रास्ते बंद कर दिए. बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाई. सबसे पहले छोटे तालाब से लगी झुग्गियों को हटाया गया. पिछले कई दिनों से कार्रवाई की तैयारी चल रही थी. लेकिन रहवासियों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी.
एक दिन पहले नगर निगम कमिश्नर का किया घेराव
सुबह करीब 10 बजे जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम का अमला भदभदा बस्ती में पहुंचा और वहां बने कच्चे-पक्के निर्माण को ढहाना शुरू किया. इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा. इससे पूर्व भोपाल नगर निगम कमिश्नर नोबेल फ्रैंक यहां लोगों से मिलने गए, लेकिन लोग यहां से हटने को तैयार नहीं थे.उन्होंने कमिश्नर का घेराव कर लिया. शुरू में भदभदा बस्ती में बने 27 घरों को तोड़ा गया. इनमें रहने वाले लोगों ने सहमति से अपने घर खाली कर दिए.