मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीच सड़क पर भैंस को आया गुस्सा, फिर जो हुआ उसे देखकर थम गया ट्रैफिक, बुलानी पड़ी पुलिस - Bhopal buffalo viral video

शुक्रवार दोपहर भोपाल टॉकीज चौराहे के पास बीच सड़क पर एक भैंस को ऐसा गुस्सा आया कि पूरा ट्रैफिक वहीं थम गया. भैंस ने बीच सड़क पर ऐसा गदर मचाया कि लोग घबरा गए. भैंस ने गुस्से में कई वाहन चालकों को खदेड़कर हमला कर दिया. कोई भी रोड पर आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर पाया.

BHOPAL BUFFALO VIRAL VIDEO
बीच सड़क पर भैंस को आया गुस्सा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 8:21 PM IST

भोपाल : भैंस का गुस्सा देखकर वहां खड़े लोग उसे पत्थर और डंडे से भगाने का प्रयास करने लगे. लेकिन इससे पहले उसने लोगों पर हमला बोल दिया, जिससे लोग दूर जाकर खड़े हो गए. लेकिन आसपास खड़ी गाड़ियों को भैंस ने निशाना बनाया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान भैंस के गुस्से को देखकर राहगीर जहां के तहां थम गए. इससे करीब आधे घंटे तक सड़क पर ट्रैफिक जाम की नौबत बनी रही.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

सामने आया घटना का वीडियो

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.जिसमें भैंस गुस्से में सड़क पर चल रही है. उसे रोकने के लिए लोग हाथ ठेला सामने खड़ा करते हैं. लेकिन वह हाथठेले को दूर फेंक देती है. आसपास खड़े वाहनों की नीचे गिरा देती है. भैंस का इस तरह गुस्सा देखकर लोग अपनी जान बचाने के लिए दूर भागते दिख रहे हैं. वहीं इस सड़क से लोग पैदल और बाइक से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं.

Read more -

भोपाल से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई

आदेश के बाद भी मवेशियों पर लगाम नहीं

बता दें कि करीब 15 दिन पहले नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायध ने सड़क में घूम रहे मवेशियों की धर-पकड़ करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसमें उन्होंने अपने मवेशी को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने और जुर्माने लगाने का निर्देश भी दिया था. इसके बावजूद नगर निगम के द्वारा सड़क पर घूम रहे मवेशियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. जबकि सड़क पर घूम रहे मवेशी छोटे बच्चों, बुजुर्ग और राहगीरों के लिए हादसे का कारण बन रहे हैं.

Last Updated : Aug 2, 2024, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details