मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BHEL स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की बदलेगी तस्वीर तो चमकेगी खिलाड़ियों की तकदीर

भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को राज्य सरकार अपने हैंडओवर लेगी. इस काम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार कराया जाएगा.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Bhopal BHEL Sports Complex
भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण करते मंत्री सारंग (ETV BHARAT)

भोपाल।राजधानी के गोविंदपुरा स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल (BHEL) के स्पोर्ट्स क्लब के जल्द ही दिन बदलने वाले हैं. राज्य सरकार का खेल विभाग इसे अपने हैंडओवर लेगा. इसके बाद इस काम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. इसका फायदा भेल सहित शहर के अन्य लोगों को मिलेगा. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के साथ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. इस दौरान खेल विभाग, भेल और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को भेजेंगे प्रस्ताव

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया "शहर के बीचोंबीच भेल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की 175 एकड़ जमीन है. इसे खेल विभाग के कब्जे में लेने के लिए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा. यदि यह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खेल विभाग को मिलता है तो भोपाल में क्रिकेट स्टेडियम की जरूरत पूरी हो जाएगी. इसका जीर्णोद्धार मध्यप्रदेश खेल विभाग द्वारा किया जाएगा. साथ ही यहां गोल्फ, बॉलीवाल, बास्केटबाल, टेनिस, टेबल टेनिस, हाकी, एथलेटिक्स, कबड्डी सहित लगभग सभी खेल होंगे. इसका फायदा भोपाल ही नहीं, पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को मिलेगा."

भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को राज्य सरकार अपने हैंडओवर लेगी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

ओलंपिक मेडल विजेता विवेक सागर का भोपाल में ग्रैंड वेलकम, बोले-काश सेमिफाइनल में और अच्छा कर पाते

पेरिस ओलंपिक में हॉकी में बना इतिहास, मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी और कोच का भी रहा बड़ा योगदान

भेल और खेल विभाग मिलकर करेंगे संचालन

मंत्री सारंग ने कहा "स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का संचालन बीएचईएल के साथ खेल विभाग मिलकर करेगा. कम खर्च में इसका उन्नयन होगा और लोग लाभान्वित होंगे. स्पोर्ट्स काम्पलेक्स खेल विभाग के अंतर्गत आ जाए, इसका प्रस्ताव भेजा जा रहा है. इसके लिये सभी अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया है." करीब पौने दौ सौ एकड़ में बने इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में रखरखाव का अभाव है. मंत्री सारंग ने बताया कि अभी प्राथमिक रुप से लोकल मैनेजमेंट ने इसकी सहमति दी है. इसे जल्द ही खेल विभाग के अंतर्गत लाकर एक अच्छा खेल परिसर बनाया जाएगा. सोमवार को मंत्री सारंग के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे, ईडी बीएचईएल एसएम रामनाथन, खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बीएस यादव, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित जिला प्रशासन और खेल के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details