भोपाल।राजधानी के गोविंदपुरा स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल (BHEL) के स्पोर्ट्स क्लब के जल्द ही दिन बदलने वाले हैं. राज्य सरकार का खेल विभाग इसे अपने हैंडओवर लेगा. इसके बाद इस काम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. इसका फायदा भेल सहित शहर के अन्य लोगों को मिलेगा. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के साथ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. इस दौरान खेल विभाग, भेल और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को भेजेंगे प्रस्ताव
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया "शहर के बीचोंबीच भेल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की 175 एकड़ जमीन है. इसे खेल विभाग के कब्जे में लेने के लिए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा. यदि यह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खेल विभाग को मिलता है तो भोपाल में क्रिकेट स्टेडियम की जरूरत पूरी हो जाएगी. इसका जीर्णोद्धार मध्यप्रदेश खेल विभाग द्वारा किया जाएगा. साथ ही यहां गोल्फ, बॉलीवाल, बास्केटबाल, टेनिस, टेबल टेनिस, हाकी, एथलेटिक्स, कबड्डी सहित लगभग सभी खेल होंगे. इसका फायदा भोपाल ही नहीं, पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को मिलेगा."
ये खबरें भी पढ़ें... |