भोपाल:राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात हुए CRPF के आरक्षक ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, बंगरसिया स्थित CRPF कैंपस के पास में रहने वाले CRPF के एक आरक्षक ने पारिवारिक विवाद के चलते पहले अपनी पत्नी की हत्या की, उसके बाद आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची मिसरोद पुलिस ने दोनों के शव व रिवाल्वर जब्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. दोनों के दो बच्चे हैं जो घटना के समय घर में ही मौजूद थे.
मकान मालिक बोली, देर से आई पुलिस
रवि कांत वर्मा जिस घर में रहते थे उसकी मालकिन ने बताया कि, ''रेणु और रविकांत करीब तीन महीने पहले अक्टूबर 2024 में यहां रहे आए थे. पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था. घटना वाले दिन मुझे चीखने की आवाज आई. मैंने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद मैंने रवि कांत को फोन किया. तब उसने बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद में अपने परिजन के साथ घर में पहुंची तो देखा दोनों तड़प रहे थे. हमने पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस काफी देर बात आई. अगर समय पर इलाज मिल जाता तो दोनों की जान बच जाती.''
CRPF आरक्षक का पत्नी से हुआ था विवाद
मिसरोद थाने के थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने जानकारी दी कि, ''रवि कांत वर्मा CRPF में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे. वह मिसरोद थाना क्षेत्र के बंगरसिया स्थित CRPF कैंपस के पास अपने परिवार के साथ रहते थे. बुधवार देर रात उनका उनकी पत्नी रेणु वर्मा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात में रविकांत ने अपनी पत्नी रेणु की हत्या कर दी. उसके बाद अपने आप को खत्म कर लिया.''
घटना के वक्त बेटा-बेटी घर में मौजूद थे
उनके मकान मालिक और आस पास रहने वाले लोगों ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. दरवाजे बंद दिखे तो पुलिस को सूचना दी. रात को लगभग 1 बजे मिसरोद पुलिस घटना स्थल पर गई. जहां घर में दोनों गंभीर हालात में पड़े मिले. दोनों का 7 साल का बेटा और लगभग 3 साल की बेटी भी घर में ही मौजूद थी. दोनों बच्चे घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे. आवाज से दोनों की नींद खुल गई थी. घटना की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है.
रविकांत के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज का केस
शुरुआती जांच में पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा था. लेकिन झगड़े की सही वजह का उन्हें कोई अंदाजा नहीं है. वहीं यह बात भी सामने आई है कि रविकांत दहेज को लेकर पत्नी रेणु को प्रताड़ित करता था. 3 साल पहले रेणु ने ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई थी.