भोपाल :विधानसभा में अपनी बात उठाने और सरकार का विरोध जताने के लिए कांग्रेस विधायक अनोखे तरीके अपना रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार चाय की केतली लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया "सरकार ने हर साल 2 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ." वहीं, कांग्रेस विधायक महेश परमार इंदौर में हुए शराब घोटाले के विरोध में शराब की बोतल की माला पहनकर विधानसभा पहुंच गए.
शराब की बोतल की माला ना बन जाए आफत
कांग्रेस विधायक महेश परमार शराब की बोतलों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. माला पहनकर उन्होंने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने सरकार द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर विरोध जताया. ये अलग बात ये है कि इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के बाद उन पर कार्रवाई हो सकती है. विधायक महेश परमार ने कहा "10 साल पहले इंदौर में हुए शराब घोटाले के मामले में सरकार ने आज तक कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर उन्होंने विधानसभा में एक दिन पहले ध्यान आकर्षण लगाया था. इसमें सरकार ने माना कि इंदौर शराब घोटाले में करीब 100 करोड़ का घोटाला हुआ है. इतने साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. मजबूरन मुझे इसका विरोध जताने शराब की बोतल की माला पहनकर आना पड़ा."