भोपाल:मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री औरराजधानी भोपाल के पूर्व विधायक आरिफ अकील का लंबी बीमारी के बार निधन हो गया. उन्होंने भोपाल के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह अंतिम सांस ली. आरिफ अकील 72 साल के थे. वह भोपाल उत्तर से 6 बार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक आरिफ अकील का पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा था. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते अपोलो अस्तपाल में भर्ती किया गया था. उनके निधन पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दुख जताया है.
लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले विधायक थे अकील
बता दें कि भोपाल की उत्तर विधानसभा ऐसे सीट है, जहां से एमपी के इकलौते मुस्लिम विधायक आरिफ अकील ने लगातार चुनाव जीतने का रिकार्ड बनाया है. 2023 के विधानसभा चुनाव में स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. तब कांग्रेस ने उनके बेटे आतिफ अकील को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया था. और आतिफ अकील बड़ी जीत हासिल की थी.
शेर के भोपाल के नाम से पहचाने जाते थे
शेर के भोपाल के नाम से पहचाने जाने वाले आरिफ अकील के इंतेकाल की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है. भोपालवासियों के चहेते आरिफ अकील बेहद साधारण जीवन जीते थे. अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों को बसाया है. कई बेघर लोगों को उन्होंने मकान दिलवाए हैं. भोपाल की उत्तर विधानसभा से लगातार 40 साल तक सियासत करने वाले आरिफ अकील कांग्रेस शासनकाल में दो बार मंत्री भी रहे हैं. उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण, जेल, खाद्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली है. इस दौरान उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है.
Also Read: |