भोपाल:दिवाली के दिन राजधानी में लाइट की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है. त्योहार के दिन लोड बढ़ने पर अचानक शटडाउन की नौबत न बने, इससे बचने के लिए बिजली कंपनी के कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करने में लगे हैं. इसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में 6-6 घंटे की बिजली कटौती रहेगी. इसका असर शहर के 25 से अधिक रहवासी क्षेत्रों पर पड़ेगा.
इन क्षेत्रों में 6 घंटे गुल रहेगी बिजली
शहर के 25 क्षेत्रों में 6 घंटे के लिए बिजली की कटौती की जाएगी. करोंद, रोहित नगर, कम्फर्ट होम्स, दानिश कुंज, समर्थ कालोनी, नारियलखेड़ा, शारदा नगर, निशातपुरा, पीजीबीटी रोड, गौतम नगर, फिरदोश नगर, आरिफ नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर करीब 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोहित नगर, कम्फर्ट होम्स, दानिश कुंज, समर्थ कालोनी, नारियलखेड़ा, शारदा नगर, निशातपुरा, पीजीबीटी रोड, गौतम नगर, फिरदोस नगर, आरिफ नगर और इसके आसपास क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी. इसी प्रकार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक देवकी नगर, करोंद, बैरसिया रोड, बड़वई, जैन कालोनी व आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. वहीं, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुरभि नगर, राहुल नगर व आसपास के क्षेत्रों और सुबह 10 से शाम 5 बजे तक महाबली नगर, साईंनाथ, मां पार्वती नगर व अन्य इलाकों में बिजली गुल रहेगी.