भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाताओं को जागरुक कर रहा है. प्रदेश में जिन विधानसभा सीटों में मतदान प्रतिशत कम दर्ज किया गया था. वहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता वाहन के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों से मतदान की अपील की जा रही है. इसी बीच राजधानी भोपाल की एक कॉलोनी के 150 परिवारों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. इन परिवारों को रास्ते की समस्या है. लोगों ने बताया कि हमने कई बार इस बारे में शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. लोकसभा प्रत्याशी लोगों के घर जा जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह भी कर रहे हैं. ऐसे में जबकि यह चुनाव गर्मी के मौसम में होने जा रहा है और गर्मी की वजह से वोटिंग प्रतिशत पर प्रभाव पड़ सकता है. जिसे लेकर चुनाव आयोग विभिन्न तरह की तैयारी भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: |