पटना: भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार मनोज तिवारी की पहली बड़ी भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ के निर्माता निर्देशक अजय सिन्हा एक बार फिर से धमाल मचाने आ गए है. उनकी फिल्म ‘सबपे भारी जनेऊ धारी’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.
दर्शकों से मिल रही सराहना:इस फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है. फिल्म की कहानी और कलाकारों के दिल को छू लेने वाले एक्टिंग ने दर्शकों को को अपनी तरफ मोहित कर लिया है. फिल्म को पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग मिली है. वहीं, दूसरे दिन भी अनुमान है कि फिल्म का कारोबार बढ़ेगा.
सनातन धर्म से जुड़ी फिल्म: बता दे कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों में जनेऊ का विषेश महत्व होता है. हिंदू धर्म के लोगों में संस्कार के बाद जनेऊ पहनाया जाता है. इस जमाने में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो इसके बारे में नहीं जानते हैं. ऐसे में भोजपुरी फिल्म सबपे भारी जनेऊ धारी इसी आधार पर बनाई गई है, जो कि अब रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ सनातन धर्म से जुड़ी चीजों को भी बताने का काम किया गया है.