भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ट्रक में छिपाकर ले जा रहे करीब 34 लाख रुपए की विदेशी शराब की खेप को पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई:मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर पुलिस को यह सफलता कोईलवर थाना क्षेत्र के एनएच-922 मनभावन होटल के पास से मिली है. जिसका खुलासा भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच-922 के रास्ते एक भुरे रंग की ट्रक में शराब छिपाकर तस्करी की जा रही.
34 लाख की शराब बरामद: इसके बाद पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली. तभी ट्रक चालक और सहयोगी ट्रक से कुदकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दौड़कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें छिपाकर रखे 3402 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया. बताया जा रहा कि बरामद विदेशी शराब में विभिन्न ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, जिसकी बाजार में कीमत करीब 34 लाख रुपए है.