मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गजब हैं यह महिला MLA, सदस्यता लिए बिना बीजेपी की इंटरनल मीटिंग में पहुंचीं निर्मला सप्रे

आखिर निर्मला सप्रे किसकी विधायक हैं भाजपा या कांग्रेस की? भोपाल में आयोजित भाजपा की बैठक में पहुंच गईं, लेकिन बिना कमल निशान वाला भगवा दुपट्टा पहने. ऐसे में चर्चाओं का बाजार तो गर्म होना ही था.

BINA MLA NIRMALA SAPRE
बीजेपी की मीटिंग में पहुंची निर्मला सप्रे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

भोपाल: कांग्रेस से इस्तीफा दिए बगैर बीजेपी के मंचों पर दिखाई देने वाली बीना से विधायक निर्मला सप्रे आज शनिवार को बीजेपी संगठन की बैठक में भी पहुंच गईं. हालांकि उन्होंने खुद मीडिया को बताया कि, ''उन्होने पार्टी की सदस्यता नहीं ली. लेकिन ये भी कहा कि वे जल्द अपनी सदस्यता के इस मामले पर से पर्दा उठाएंगी. कांग्रेस सवाल कर रही है कि जब कांग्रेस से इस्तीफा दिया नहीं बीजेपी की सदस्यता ली नहीं तो किस हैसियत से बीजेपी की गोपनीय बैठक में पहुंच गई निर्मला सप्रे.

बीजेपी संगठन की बैठक में कांग्रेस की विधायक कैसे
बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला रखी गई थी. एक तरीके से ये पार्टी की आंतरिक बैठक ही थी. बैठक में एक चेहरे पर केवल मीडिया ही नहीं बीजेपी नेताओं की निगाहें भी टिक गईं. वे चेहरा विधायक निर्मला सप्रे का था, जिनके बारे में अभी तक स्प्ष्ट नहीं है कि वे कांग्रेस की विधायक हैं या बीजेपी की सदस्य. हालांकि निर्मला कुछ देर में बैठक से बाहर भी आ गईं. फिर दोबारा बैठक में कोने में बैठी दिखाई दीं. उनके गले में पार्टी का भगवा पट्टा भी नहीं था. लेकिन उनकी मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई.

बीजेपी की इंटरनल मीटिंग में पहुंची निर्मला सप्रे (ETV Bharat)

मैं सदन की सदस्य हूं-सप्रे
निर्मला सप्रे से बैठक में उनकी मौजूदगी को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ''मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मैं सदन की सदस्य हूं. जब नेता प्रतिपक्ष मुझसे सवाल करेंगे तो मैं उनको जवाब दूंगी.'' निर्मला सप्रे ने कहा कि, ''मैंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है, उन्होंने अपने हलफनामे की खबर को भी गलत बताया और कहा कि वे जल्द इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगी.'' उन्होंने कहा कि मैं जनता की विधायक हूं और मेरे लिए जनता प्रमुख है.

Also Read:

कांग्रेस की विधायक बीजेपी के कार्यक्रमों में? कांग्रेसियों ने पूछा आखिर किस पार्टी से हैं आप?

भरी सभा में बीना विधायक का बीजेपी ज्वाइन करने का ऐलान, अब कांग्रेस लेने को तैयार नहीं बीजेपी मांग रही इस्तीफा

सागर हुआ कांग्रेस मुक्त, इकलौती कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल, सीएम मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता

केवल विधायकी बचाने इधर से उधर हो रही हैं सप्रे
उधर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए सवाल किया है कि, ''अगर सप्रे बीजेपी की सदस्यता ले चुकी हैं कि जो कि वायरल हुई तस्वीरों में दिखा भी है, तो उन्हें कांग्रेस की विधायकी से इस्तीफा देना चाहिए और अगर नहीं तो फिर वे किस हैसियत से बीजेपी की बैठक में थीं.'' कांग्रेस नेता संगीता शर्मा का कहना है कि, ''असल में निर्मला सप्रे केवल अपनी विधायकी बचाने में लगी हैं ये सारे दांव पेंच उसी के लिए हैं.''

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details