भोपाल: कांग्रेस से इस्तीफा दिए बगैर बीजेपी के मंचों पर दिखाई देने वाली बीना से विधायक निर्मला सप्रे आज शनिवार को बीजेपी संगठन की बैठक में भी पहुंच गईं. हालांकि उन्होंने खुद मीडिया को बताया कि, ''उन्होने पार्टी की सदस्यता नहीं ली. लेकिन ये भी कहा कि वे जल्द अपनी सदस्यता के इस मामले पर से पर्दा उठाएंगी. कांग्रेस सवाल कर रही है कि जब कांग्रेस से इस्तीफा दिया नहीं बीजेपी की सदस्यता ली नहीं तो किस हैसियत से बीजेपी की गोपनीय बैठक में पहुंच गई निर्मला सप्रे.
बीजेपी संगठन की बैठक में कांग्रेस की विधायक कैसे
बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला रखी गई थी. एक तरीके से ये पार्टी की आंतरिक बैठक ही थी. बैठक में एक चेहरे पर केवल मीडिया ही नहीं बीजेपी नेताओं की निगाहें भी टिक गईं. वे चेहरा विधायक निर्मला सप्रे का था, जिनके बारे में अभी तक स्प्ष्ट नहीं है कि वे कांग्रेस की विधायक हैं या बीजेपी की सदस्य. हालांकि निर्मला कुछ देर में बैठक से बाहर भी आ गईं. फिर दोबारा बैठक में कोने में बैठी दिखाई दीं. उनके गले में पार्टी का भगवा पट्टा भी नहीं था. लेकिन उनकी मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई.
मैं सदन की सदस्य हूं-सप्रे
निर्मला सप्रे से बैठक में उनकी मौजूदगी को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ''मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मैं सदन की सदस्य हूं. जब नेता प्रतिपक्ष मुझसे सवाल करेंगे तो मैं उनको जवाब दूंगी.'' निर्मला सप्रे ने कहा कि, ''मैंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है, उन्होंने अपने हलफनामे की खबर को भी गलत बताया और कहा कि वे जल्द इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगी.'' उन्होंने कहा कि मैं जनता की विधायक हूं और मेरे लिए जनता प्रमुख है.
Also Read: |