हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी छात्रा सुसाइड केस: कांग्रेस विधायक केस में तलब, कांग्रेस-बीजेपी नेताओं में जुबानी जंग तेज - BHIWANI STUDENT SUICIDE CASE

भिवानी में छात्रा आत्महत्या मालमे में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेता जेपी दलाल को जिम्मेदार ठहराया है.

bhiwani student suicide case
bhiwani student suicide case (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2025, 2:07 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 3:26 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव सिंघाना स्थित महिला कॉलेज की छात्रा सुसाइड मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस कप्तान नीतीश अग्रवाल, एसआईटी टीम इंचार्ज दलीप कुमार व थाना प्रभारी शिव कुमार की मौजूदगी में कॉलेज प्रशासन को थाने बुलाया गया. सुबह करीब 1 बजे इन सभी को थाने बुलाया गया और करीब 4 बजे तक पूछताछ की गई. करीब 3 घंटे की पूछताछ में विधायक को भी जांच में शामिल किया गया. लेकिन इन सब के बीच अन्य लोगों का आरोप है कि, घटना के करीब 13 दिन बाद एफआईआर में नामजद दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली तो पुलिस जांच को गोल-मोल घुमाने का काम कर रही है.

विधायक के आरोप: जांच में शामिल होने आए विधायक राजबीर फरटिया ने बताया कि उनको कॉलेज की बेटियों ने बताया है कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि तुम सब भी जेल जाओगी. पुलिस प्रशासन पर बेटियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि एक बेटी हमारे बीच से चली गई है. ऐसे में बार-बार बेटियों को पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा है. यदि कुछ अनहोनी हुई तो प्रशासन की जिम्मेदारी होगी. वहीं, इस हाई प्रोफाइल मामले में भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती देखने को मिली.

'छात्रा का सुसाइड करना दुखद': कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि छात्रा के सुसाइड की बात से मन बहुत दुखी है. उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विजन को मैं लेकर चला था. जो विजन प्रदेश सरकार का भी है. बीते सालों में उनके द्वारा कोशिश की गई. बेटियों को निशुल्क शिक्षा दी जाए. उनका कॉलेज प्रदेश में एक ऐसा कॉलेज है, जिसमें बेटियों को फ्री शिक्षा दी जाती है.

bhiwani student suicide case (Etv Bharat)

'भाईचारे में खाई डाल रही बीजेपी':कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेता जेपी दलाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कुछ राजनेता कीचड़ उछालने में लगे हैं, जो कि बेहद दुख का विषय है. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरे हलके के लोगों को सच्चाई का पता है. लेकिन प्रशासन द्वारा इस जांच को लंबा खींचा जा रहा है. इस मामले में सीबीआई या सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

'सुसाइड नहीं मामला कुछ और है': सर्वजातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान कर्मबीर फरटिया ने कहा कि हमारे गांव में सभी जातियों का आपसी भाईचारा है. सभी प्रकार के कार्यक्रमों में सभी जाति के लोग मिलकर काम करते हैं. सरकार गांव के भाईचारे को खराब करने का काम कर रही है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस यदि इसकी सही तरह से जांच करेगी तो ये सुसाइड मामला नहीं है. यह मामला कुछ और ही निकलेगा. इसलिए पुलिस प्रशासन को इसकी तह तक जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि अन्याय हुआ है तो सर्वजातीय श्योराण खाप 84 की पंचायत बुलाएंगे, लेकिन गलत नहीं होने देंगे.

कांग्रेस विधायक के बयान पर जेपी दलाल का पलटवार: वहीं, छात्रा सुसाइड मामले में पूर्व मंत्री जेपी दलाल का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस विधायक के बयान पर पलटवार किया है. जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजबीर फर्टिया मेरा नाम लेकर मामले को राजनैतिक रूप देना चाहते हैं. वैसे भी पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है. बता दें कि जिस कॉलेज की छात्रा ने सुसाइड किया है, उस कॉलेज के प्रेसिडेंट भी विधायक राजबीर है. जेपी दलाल ने कहा कि आरोपी कांग्रेस विधायक राजबीर और उसका बेटा है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. उनको जांच में सहयोग देना चाहिए न कि बेवजह की बयानबाजी करनी चाहिए. जेपी दलाल ने कहा कि राजबीर बताए उनकी इस पूरे मामले में क्या भूमिका है.

ये भी पढ़ें:भिवानी छात्रा खुदकुशी मामला: सीएम सैनी ने दिए कार्रवाई के आदेश, महिला आयोग की अध्यक्ष बोली- फीस तो बहाना था, मामला कुछ और...

ये भी पढ़ें:भिवानी छात्रा खुदकुशी मामला: महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया बोली- "होनहार थी वो बेटी, जरूर मिलेगा न्याय"

Last Updated : Jan 6, 2025, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details