भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव सिंघाना स्थित महिला कॉलेज की छात्रा सुसाइड मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस कप्तान नीतीश अग्रवाल, एसआईटी टीम इंचार्ज दलीप कुमार व थाना प्रभारी शिव कुमार की मौजूदगी में कॉलेज प्रशासन को थाने बुलाया गया. सुबह करीब 1 बजे इन सभी को थाने बुलाया गया और करीब 4 बजे तक पूछताछ की गई. करीब 3 घंटे की पूछताछ में विधायक को भी जांच में शामिल किया गया. लेकिन इन सब के बीच अन्य लोगों का आरोप है कि, घटना के करीब 13 दिन बाद एफआईआर में नामजद दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली तो पुलिस जांच को गोल-मोल घुमाने का काम कर रही है.
विधायक के आरोप: जांच में शामिल होने आए विधायक राजबीर फरटिया ने बताया कि उनको कॉलेज की बेटियों ने बताया है कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि तुम सब भी जेल जाओगी. पुलिस प्रशासन पर बेटियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि एक बेटी हमारे बीच से चली गई है. ऐसे में बार-बार बेटियों को पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा है. यदि कुछ अनहोनी हुई तो प्रशासन की जिम्मेदारी होगी. वहीं, इस हाई प्रोफाइल मामले में भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती देखने को मिली.
'छात्रा का सुसाइड करना दुखद': कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि छात्रा के सुसाइड की बात से मन बहुत दुखी है. उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विजन को मैं लेकर चला था. जो विजन प्रदेश सरकार का भी है. बीते सालों में उनके द्वारा कोशिश की गई. बेटियों को निशुल्क शिक्षा दी जाए. उनका कॉलेज प्रदेश में एक ऐसा कॉलेज है, जिसमें बेटियों को फ्री शिक्षा दी जाती है.
'भाईचारे में खाई डाल रही बीजेपी':कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेता जेपी दलाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कुछ राजनेता कीचड़ उछालने में लगे हैं, जो कि बेहद दुख का विषय है. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरे हलके के लोगों को सच्चाई का पता है. लेकिन प्रशासन द्वारा इस जांच को लंबा खींचा जा रहा है. इस मामले में सीबीआई या सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.