भिवानी: हरियाणा में भिवानी के धनाना गांव के छोरों ने देशभर में कमाल कर दिखाया है. बता दें कि उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में हरियाणा की हैंडबॉल की टीम दूसरे नंबर पर रही. इस टीम में अकेले धनाना गांव के 8 खिलाड़ी थे. इन सभी खिलाड़ियों का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जिसके चलते ग्रामीणों में भी उत्साह है. खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया.
धनाना गांव के खिलाड़ियों का कमाल:जब भी हरियाणा में हैंडबॉल का जिक्र होता है, तो पहला नाम भिवानी के धनाना गांव का आता है. धनाना गांव को हैंडबॉल का हब कहा जाता है. इसकी बानगी उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में देखने को मिली. जिसमें हरियाणा की हैंडबॉल टीम दूसरे नंबर पर रही. इस टीम में 8 खिलाड़ी अकेले धनाना गांव के थे और टीम कप्तान भी इसी गांव का खिलाड़ी मंजीत था. इन सभी विजेता खिलाड़ियों का गांव पहुंचने पर पंचायत, जाटू खाप-84 व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
गांव के खिलाड़ियों का दुनिया में बोलबाला: विजेता खिलाड़ियों को फूलों व नोटों की माला पहनाई गई. मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया. इतना ही नहीं इनके अलावा पहले व तीसरे नंबर पर रही हैंडबॉल टीमों में भी धनाना गांव के ही पांच और खिलाड़ी भी थे. बता दें कि खेलों का गढ़ कहे जाने वाले धनाना गांव की ही नीतू व साक्षी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने दुनिया में देश का डंका बजाया है.