हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित माकपा के कामरेड ओमप्रकाश व भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के बीच सीधा मुकाबला - Bhiwani Assembly Seat

Haryana Assembly Elections: भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व माकपा के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश व बीजेपी के तीन बार के विधायक घनश्याम सर्राफ के बीच सीधा मुकाबला बना हुआ है. भिवानी विधानसभा से दो लाख 35 हजार 10 मतदाता है. जिनमें से एक लाख 23 हजार 168 पुरुष और एक लाख 11 हजार 839 महिला मतदाता हैं.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 9:51 AM IST

भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी के 90 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के 89 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस ने एक भिवानी विधायक क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के तहत माकपा को दी है. भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व माकपा के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश व बीजेपी के तीन बार के विधायक घनश्याम सर्राफ के बीच सीधा मुकाबला बना हुआ है. भिवानी विधानसभा से दो लाख 35 हजार 10 मतदाता है. जिनमें से एक लाख 23 हजार 168 पुरुष और एक लाख 11 हजार 839 महिला मतदाता हैं.

कांग्रेस का चुनावी मुद्दा:भिवानी विधानसभा क्षेत्र वह विधानसभा क्षेत्र है, जहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी खड़ा न करके माक्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के कामरेड ओमप्रकाश को गठबंधन के तहत समर्थन दिया है. कामरेड ओमप्रकाश जहां भिवानी विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं सड़क, गली, पीने का पानी, कानून व्यवस्था, नगर परिषद घोटाले की जांच तथा वर्तमान विधायक के तीन बार के कार्यकाल के फेलियर को लेकर चुनावी मुद्दा बनाए हुए है.

बीजेपी विकास पर मांग रही वोट:वहीं, बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ केंद्र सरकार के सड़क प्रोजेक्ट, राज्य सरकार की खर्ची-पर्ची, किसानों को 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने तथा भिवानी विधानसभा क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यों को मुद्दा बनाकर वोट मांग रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंदु शर्मा भी इस मुकाबले को रोचक बनाए हुए हैं. यह विधानसभा क्षेत्र शहरी क्षेत्र है. इसके तहत भिवानी शहर में 31 वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में 31 ही गांव है. भिवानी शहर को छोटी काशी व मिनी क्यूबा भी कहा जाता है. क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में मंदिर है. साथ ही भिवानी शहर में प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा मुक्केबाज क्यूबा देश की तर्ज पर यहां के विभिन्न खेल नर्सरियों में अभ्यास करते हैं.

भिवानी में मतदाता प्रतिशत: भिवानी विधानसभा क्षेत्र से साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के घनश्याम सर्राफ ने 47.40 फीसद मत प्राप्त कर जेजेपी के डॉ. शिव शंकर भारद्वाजा को 27 हजार 884 मतों से हराया था. जिन्हें करीब 25.98 फीसद मत प्राप्त हुए थे. साल 2014 व 2009 के चुनाव में भी घनश्याम सर्राफ बीजेपी की टिकट पर यहां से जीते थे. साल 2005 में कांग्रेस कि टिकट पर शिव शंकर भारद्वाज यहां से विधायक बने. साल 2000 में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल यहां से विधायक रहे. 1997 व 1996 में हविपा की टिकट पर रामभजन अग्रवाल यहां से विधायक रहे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बागियों पर गिरी गाज, BJP-कांग्रेस ने ले डाला सख्त एक्शन, पूर्व मंत्री समेत 10 नेताओं को पार्टी से निकाला - BJP CONGRESS ACTION ON REBELS

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की रैली, 29 सितंबर को दादरी में गरजेंगे - Haryana Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 30, 2024, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details