हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में 2 दिन हल्की बरसात की संभावना, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी ये सलाह - RAIN IN HARYANA FOR NEXT TWO DAYS

हरियाणा में आने वाले दो दिन तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते किसानों के लिए राहत रहने वाली है.

RAIN IN HARYANA FOR NEXT TWO DAYS
RAIN IN HARYANA FOR NEXT TWO DAYS (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2025, 3:48 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 4:36 PM IST

भिवानी:हरियाणा में घनी धुंध के चलते किसानों को काफी फायदा हो रहा है. धुंध फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि आने वाले एक-दो दिन में हरियाणा के काफी क्षेत्रों में हल्की बरसात हो सकती है. ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों की सिंचाई की है. वे फिलहाल दो दिन के लिए सिंचाई टाल सकते हैं. ताकि बरसात के चलते उनका सिंचाई का खर्च बच सके. यह बात भिवानी कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने किसानों को सलाह देते हुए कही है.

फसलों के लिए धुंध फायदेमंद: मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि पिछले दो से तीन दिनों में अब तक धूप खिलती रही. दिन का तापमान 18-20 डिग्री तथा रात का तापमान 5 डिग्री के बीच रहता है. तापमान में अधिक अंतर फसलों के लिए नुकसानदायक है. उन्होंने बताया कि आज मध्यरात्रि से हल्की बारिश की संभावनाएं हैं. जिसके बाद वातावरण में नमी बढ़ेगी. जिससे धुंध छाने की फिर से संभावना है. यह धुंध सरसों व गेहूं की फसलों के लिए फायदेमंद होगी.

RAIN IN HARYANA FOR NEXT TWO DAYS (Etv Bharat)

दो दिन बरसात का अनुमान: उन्होंने बताया कि दिन में अधिक धूप रहने से और रात का तापमान गिरने से दिन व रात के तापमान में ज्यादा अंतर होता है. जिसके चलते फसलों को नुकसान हो सकता है. तथा पाला पड़ने की स्थिति भी यही होती है. ऐसे में किसान जरुरत के हिसाब से सिंचाई पर ध्यान दे. फिलहाल सिंचाई को बरसात की संभावना के चलते एक-दो दिन के लिए टाल दे. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 6-7 जनवरी को हुई बरसात का फसलों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और धुंध भी रही. जो रबी की फसलों के लिए फायदेमंद साबित हुई है.

ये भी पढ़ें:जनवरी के दूसरे पखवाड़े में करें बैंगन की रोपाई, अगर चाहिए अच्छी फसल तो अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें:सब्जियों पर ठंड का अटैक, फसल नुकसान से किसान परेशान, एक्सपर्ट से जानिए फसल बचाव के खास टिप्स

Last Updated : Jan 9, 2025, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details