खैरथल. जिले के भिवाड़ी पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया है. भिवाड़ी थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि 9 मई को पीड़िता अपने लड़के के साथ काली खोली धाम मंदिर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मोबाइल, नकदी और गले से सोने की चेन लूट ली. साथ ही उसके साथ मारपीट करने करने की कोशिश की. मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
भिवाड़ी पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार - criminals arrested - CRIMINALS ARRESTED
खैरथल में भिवाड़ी पुलिस ने मोबाइल लूट का 24 घंटे में खुलासा करते हुए रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साथ ही वारदात में उपयोग ली गई बाइक जब्त की है.
Published : May 12, 2024, 10:05 PM IST
3 बदमाश गिरफ्तार : थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी भिवाड़ी के निर्देश पर टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गई. मुखबिर और सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने रविवार की शाम को बुधराम निवासी मिलकपुर भिवाड़ी, करण गुर्जर निवासी मिलकपुर भिवाड़ी, दीपक निवासी मिलकपुर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए बदमाशों से वारदात में उपयोग ली गई बाइक को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मोबाइल, नकदी और सोने की चेन को बरामद करने की कोशिश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके.