खैरथल. साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला. पुलिस ने शनिवार को 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों ने कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.ये आरोपी भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार आमजन के साथ ठगी के मामले सामने आ रहे थे. इस पर टटलूबाजों और साइबर ठगों के खिलाफ जांच टीम गठित की गई. इस बीच तिजारा थाना अधिकारी हनुमान यादव को सूचना मिली कि धौंस पहाड़ी के पीछे सरकारी स्कूल के पास कुछ लोग एकांत में मोबाइल के जरिए लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं. टीम गठित कर दबिश दी गई. मौके से 5 ठगों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में इन्होंने साइबर ठगी का सारा राज उगल दिया.
यह भी पढ़ें: सेक्सटॉर्शन से ठगी करने वाले 7 साइबर ठग चढे़ पुलिस के हत्थे
मैत्रेयी ने बताया कि पुलिस ने तालीम पुत्र अयुब मेव निवासी धमुकड़ किशनगढ़ बास, हासिर पुत्र कमालदीन निवासी धौंस टीम तिजारा, आस मोहम्मद पुत्र रमजान मेव निवासी चाचाका किशनगढ़ बास, नोसाद पुत्र वहिद निवासी जरौली तिजारा और मुस्तक पुत्र समसु मेव निवासी धमुकड़ किशनगढ़ बास को गिरफ्तार किया है.
ग्रुप बनाकर देते थे वारदातों को अंजाम:तिजारा थाना अधिकारी हनुमान यादव ने बताया कि आरोपी मोबाइल पर बिजनेस ग्रुप बनाकर या जॉब पोर्टल नाम से चैट कर या फिर नटराज पेंसिल पेकिंग की जॉब दिलाने का लालच देकर ठगी करते थे. इनके खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में कुछ और बदमाशों के नाम सामने आए हैं, उनको भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि दो दिन पहले भी खैरथल पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही 28 मोबाइल, दो चौपहिया वाहन व अन्य उपकरण जप्त किए थे.