भिंड।मध्यप्रदेश में आने वाले महीने के पहले ही हफ्ते से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में पहले ही छात्रों की धड़कने बढ़ी हुई हैं. ऊपर से प्रदेश का चंबल क्षेत्र पहले ही नकल के लिए बदनाम है. ऐसे में प्रशासन पर भी नकल रहित परीक्षाएं संपन्न कराने का प्रेशर है. पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं में कई बार सामूहिक नकल के मामले अंचल के भिंड, मुरैना जिलों में सामने आते रहे हैं. ऐसे में इस बार अभी से प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. Section 144 order In Bhind
कब से शुरु हो रही बोर्ड परीक्षाएं
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस संबंध में कदम उठाते हुए जिले में धारा 144 लागू किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. ये आदेश निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिबंधात्मक आदेश के रूप में लागू किए गए हैं. जिनमें बताया गया है कि आने वाली 5 फरवरी 2024 से माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 की शुरुआत होने जा रही हैं, जिनके लिए आदेश जारी किए गए हैं.
कलेक्टर ने क्यों जारी किया है आदेश
कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि "बीते वर्षों में भिण्ड जिले में संगठित रूप से परीक्षाओं में नकल करवाने का इतिहास रहा है तथा विगत वर्षों में इस कलंक को दूर किए जाने के सार्थक और सफल प्रयास किए गये हैं. इन प्रयासों को असफल करने के लिए कई व्यक्तियों, समूहों द्वारा प्रयास किए जाने की काफी आशंका है. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशों से जिला भिण्ड के परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील भी घोषित किया गया है. ऐसी परिस्थितियों के निर्वाणार्थ एवं उपचारार्थ -144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के प्रावधानों के अन्तर्गत मिली शक्तियों का उपयोग करना उचित है. जिससे भिण्ड जिले के परीक्षा केन्द्रों में होने वाली हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री का सुचारू रूप से संचालन हो सके और नकल की प्रवृत्ति को प्रभावी रूप से रोका जा सके.