उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने पर भड़की भीम आर्मी, जमकर काटा बवाल - कानपुर न्यूज

कानपुर के सचेंडी में अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा तोड़ दी. मूर्ति तोड़ने पर भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 1:07 PM IST

ोो

कानपुर: शहर के संचेड़ी इलाके में बुधवार को उस वक्त तनावपूर्ण हालात हो गए जब अराजक तत्वों ने केएस इंटर कॉलेज के पास स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया. मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे . हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी

अराजकतत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा हाल के दिनों में कानपुर शहर में प्रतिमाएं तोड़ने की लगातार घटनाएं सामने आ रही है. अभी साढ़ इलाके में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला थमा भी नहीं था कि अब संचेंडी थाना इलाके में प्रतिमा तोड़ दी गई . जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस से पहले भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे. घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए खुद एडीसीपी पहुंचे और फोर्स को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए .

अराजक तत्वों को जल्द अरेस्ट करेगी पुलिसमौके पर पहुंचे एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने कहा, फिलहाल कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. मौके पर फिलहाल पूरी तरह से शांति है.

समय रहते पुलिस ने कंट्रोल किया हालातशहर के सचेंडी इलाके में जैसे ही प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी लोगों को मिली.आग की तरह ये खबर फैल गई. लेकिन समय रहते कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया.

ये भी पढ़ें सीएम योगी ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने के किए दर्शन, काशी विश्वनाथ का किया पूजन-अर्चन

ये भी पढ़ें राज्यसभा के लिए भाजपा के 7 प्रत्याशी आज कराएंगे नामांकन, प्रदेश चुनाव प्रभारी भी रहेंगे मौजूद


ABOUT THE AUTHOR

...view details