कानपुर: शहर के संचेड़ी इलाके में बुधवार को उस वक्त तनावपूर्ण हालात हो गए जब अराजक तत्वों ने केएस इंटर कॉलेज के पास स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया. मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे . हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी
अराजकतत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा हाल के दिनों में कानपुर शहर में प्रतिमाएं तोड़ने की लगातार घटनाएं सामने आ रही है. अभी साढ़ इलाके में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला थमा भी नहीं था कि अब संचेंडी थाना इलाके में प्रतिमा तोड़ दी गई . जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस से पहले भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे. घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए खुद एडीसीपी पहुंचे और फोर्स को आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए .
अराजक तत्वों को जल्द अरेस्ट करेगी पुलिसमौके पर पहुंचे एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने कहा, फिलहाल कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. मौके पर फिलहाल पूरी तरह से शांति है.