भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का वायरल वीडियो. औरैया: भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर का बिधूना एसडीएम और सीओ को SC/ST एक्ट के मुकदमे को लेकर कानून का पाठ पढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो कुछ दिन पूर्व उनके औरैया आने के दौरान का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर का यह वीडियो काफी चर्चा में आ गया है. वीडियो 7 फरवरी का बताया जा रहा है, जिसमें चंद्र शेखर औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 23 जनवरी को हुई दलित की फावड़े से काटकर हत्या के मामले में परिजनों से मिलने पहुंचे थे.
उस समय मौके पर मौजूद बिधूना एसडीएम हरिश्चंद्र और सीओ भरत पासवान भी मौजूद थे. तभी पीड़ित परिजनों के खाते में सहायता राशि न पहुंचने के चलते चंद्र शेखर के तेवर सख्त हो गए थे. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम और सीओ को कानून का पाठ पढ़ा डाला था.
चंद्रशेखर पहले एसडीएम से यह पूछते हैं कि आप घटना के बाद गांव कब आए थे. एसडीएम जवाब देते हैं कि 27 को वह गांव आए थे. इसके बाद पीड़ित परिवार को सात दिन के अंदर राहत राशि का पैसा पहुंचाने की बात कहते हुए बोला कि ‘मैं आपके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा सकता हूं.
यदि आपको पता नहीं है, तो बता देता हूं कि सात दिन के अंदर वो पैसा इनके खाते में जमा नहीं कराया तो मैं आपके (एसडीएम) ये.. सीओ साहब आप पर यहां तक कि डीएम साहब पर भी मुकदमा दर्ज करा सकता हूं. मेरे लिए बहुत छोटी बात है. एक मिनट में मुकदमा दर्ज करा सकता हूं. वायरल वीडियो के संबंध में जब संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो कोई भी अफसर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः ससुर ने नहाते समय बहु का बनाया वीडियो, विदेश में रह रहे बेटे ने पत्नी को वीडियो कॉल पर दिया तीन तलाक