राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लूट की झूठी कहानी सुनाने वाला मुनीम निकला शातिर, साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश, दोनों गिरफ्तार - Fake Robbery Conspiracy Exposed

Fake Robbery Conspiracy Exposed, भीलवाड़ा पुलिस ने लूट की झूठी साजिश रचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों के पास से राशि भी बरामद कर ली है. पुलिस ने शिकायत के महज 4 घंटे बाद ही मामले का खुलासा कर दिया.

Fake Robbery Conspiracy Exposed
लूट की झूठी कहानी सुनाने वाला मुनीम निकला शातिर (ETV BHARAT Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 7:02 PM IST

भीलवाड़ा :जिले की बीगोद थाना पुलिस ने लूट की झूठी घटना की साजिश रचने के आरोप में व्यापारी के मुनीम सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से लूट की राशि भी बरामद कर ली है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भीलवाड़ा के बीगोद थाना क्षेत्र के बरूंदनी ग्राम निवासी 22 वर्षीय व्यापारी अंकित कुमार सोमाणी ने रविवार को थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रिर्पोट में व्यापारी ने बताया कि 31 अगस्त को उसने मुनीम विनोद कुमार बैरागी (22) को मांडलगढ़ एसबीआई बैंक से पैसे निकालने के लिए चेक दिया था. उसके बाद उसने दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच फोन से मुनीम से बात की तो उसने बताया कि मांडलगढ़ थाना क्षेत्र की कंजर बस्ती के पास एक अज्ञात महिला ने उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फिर बैग को लेकर वहां से फरार हो गई. इस पर मुनीम विनोद ने थाने में रिपोर्ट भी दी.

इसे भी पढ़ें -एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन लूट के लिए हुए साथ, एटीएम लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - ATM robbery in jodhpur

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आगे बताया कि पुलिस ने इस लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही आसपास के लोगों से इस घटना को लेकर पूछताछ भी की. वहीं, मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें मुनीम विनोद कुमार बैरागी की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें मुनीम ने बताया कि उसने अपने साथी नरेश कुमार अहीर के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी व्यापारी को सुनाई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों के पास से लूट की राशि बरामद की. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों के पास से 4 लाख, 33 हजार, 500 रुपए बरामद किए गए हैं.

आरोपियों ने बस्ती में फेंका था खाली बैग :बैंक से निकलने के बाद मुनीम ने व्यापारी अंकित को लूट की झूठी कहानी सुनाई. उसके बाद बैग से रुपए निकालकर खाली बैग को कंजर बस्ती में फेंक दिया, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और महज 4 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details