दुर्ग : भिलाई तीन के सिरसा चौक के पास पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने की कोशिश मंगलवार को हुआ था.जिसके विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को थाना घेराव की कोशिश की.इस मामले में पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी भांजी थी. प्रदर्शन के दौरान कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए थे. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने चरोदा मेयर निर्मल कोसरे समेत 150 से अधिक नेता कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.
थाना घेराव मामले में FIR :भिलाई 3 थाना घेराव मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उपद्रवियों के खिलाफ हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था. पुलिस के जवानों को चोटें आईं थी.घेराव का कार्यक्रम बिना किसी वैधानिक परमिशन के बिना किया जा रहा था. थाना घेराव करने की कोशिश हुई थी. पुलिस को ये बताया गया था कि सिर्फ ज्ञापन दिया जाएगा.लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर विधि विरुद्ध थाना में जबरन घुसने की कोशिश की गई.
भिलाई थाना घेराव मामले में पुलिस का एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
'' इस दौरान प्रदर्शनकारियों को ये बताया गया कि आपको यहां तक नहीं आना था.थाने के बाहर ही रहना था.लेकिन किसी ने भी कहना नहीं माना. नारेबाजी करते हुए लोग थाने के अंदर घुसने लगे.जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.इस दौरान उपद्रवियों के साथ पुलिसकर्मियों की झूमाझटकी भी हुई.जिसमें पुलिस कर्मियों को चोटें आईं हैं.वहीं वीडियो फुटेज भी मिले हैं.जिनसे ये ट्रैस किया जा रहा है कि कौन लोग इसमें शामिल थे.''- सुखनंदन राठौर, एएसपी
मेयर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट :नामजद रिपोर्ट में पुलिस ने मेयर निर्मल कोसरे, मनोज मढरिया और सुजीत बघेल को प्रमुख आरोपी के रूप में शामिल किया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 115, 140, 189 (2), 190, 296, 351(2) के तहत दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए है.दुर्ग पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में बताया गया है कि लोग उग्र होकर अचानक थाने की ओर बढ़े, झूमाझटकी करते हुए झंडे लेकर, झंडे की लकड़ी से पुलिस बल पर प्रहार करते हुए थाने के भीतर घुसने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों की ओर से किए गए अपराधिक बल प्रयोग से पुलिस बल के तीन जवानों को चोट आई है. इस के साथ साथ बल संसाधित सामग्री भी क्षतिग्रस्त हुई है,पुलिस के अनुसार पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग और तस्वीरों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचानकर अन्य लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?