छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मॉल में हथियार रखकर लोगों को डराया, भिलाई पुलिस ने किया हाल - BHILAI CRIME

भिलाई के सूर्या मॉल में हथियार दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है.

BHILAI CRIME
भिलाई सूर्या मॉल में हथियार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 9:42 AM IST

भिलाई: भिलाई में कुछ लोग खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हैं. खुलेआम लोगों को हथियार दिखाकर धमकाया जा रहा है. ऐसी ही एक घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में स्थित सूर्या मॉल में हुई. लेकिन भिलाई पुलिस ने भी एक बार फिर दिखा दिया कि कानून हाथ में लेने वालों का क्या हश्र होता है.

सूर्या मॉल में हथियार दिखाकर धमकाने का मामला: भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना रविवार रात की है. रात 11.40 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि सूर्यामॉल में लिस्टोमेनिया बार गेट के पास एक व्यक्ति खंजर लहराकर लोगों को डरा रहा है. ये सूचना मिलने के बाद स्मृतिनगर पुलिस चौकी की टीम तुरंत सूर्यामॉल पहुंची.

सूर्या मॉल में हथियार दिखाकर धमकाने का मामला (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: सीएसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा. जिसे टीम ने सूर्यामॉल से सूर्यविहार जाने वाले रोड पर घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी पर केस नंबर 1311/2024, धारा 25 और धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बाइक सवार साथियों के साथ मॉल पहुंचा था आरोपी: आरोपी का नाम आसिफ अली (23 वर्ष) है. जो केलाबाड़ी दुर्ग थाना पदमनाभपुर का रहने वाला है. आरोपी मॉल के सामने खंजर लहराकर लोगों के डराने धमकाने का काम कर रहा था. आरोपी के लोगों को डराने का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. सीसीटीवी में देख सकते हैं आरोपी अपने दो साथियों के साथ मॉल पहुंचा था. मॉल का दरवाजा खोलने के लिए आरोपी अपने पास रखा चाकू दिखा रहा था.

भिलाई में बदमाशों की गुंडागर्दी, महिला बीएलओ को जान से मारने की धमकी
दुर्ग सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
भिलाई में युवक की हत्या, दोस्तों पर शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details