भिलाई में बिना परमिशन शोरूम खोला, निगम की टीम ने दुकान को किया सील - showroom Sealed in Bhilai - SHOWROOM SEALED IN BHILAI
दुर्ग के चंद्रा मौर्या टाकीज के सामने स्थित अर्चना टॉवर में खुले सुजुकी मोटर्स के शोरूम पर प्रशासन ने ताला जड़ दिया है. भिलाई निगम प्रशासन ने बिना अनुमति शोरूम खोलने पर यह कार्रवाई की है. साथ ही निगम अधिकारी ने अर्चना टॉवर में व्यवसाय को लेकर कांट्रेक्ट साइन करने से पहले भवन शाखा को सूचना देने की अपील लोगों से की है.
दुर्ग : जिले के सुपेला स्थित अर्चना टॉवर में निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है. यहां सुजुकी मोटर्स का शोरूम खुलने से पहले ही बंद हो गया है. नगर निगम भिलाई ने कार्रवाई करते हुए अर्चना टावर में खुल रहे सुजुकी शोरूम के ऑफिस को बंद कराया है.
बिना अनुमति शोरूम खोलने पर कार्रवाई : भिलाई नगर निगम के राजस्व विभाग अधिकारी अनिल मेश्राम ने कहा, अर्चना टॉवर की स्वामिनी अर्चना जैन के द्वारा बिना अनुमति के व्यवसाय का संचालन किया जा रहा था. उन्होंने इस संबंध में लायसेंस, अनुमति, गोमस्ता या कोई वैधानिक दस्तावेज निगम से प्राप्त नहीं किया है. आयुक्त ने पत्र जारी किया है कि सारे वैधानिक दस्तावेज, भवन प्रमाण पत्र, नियमितिकरण, अनुज्ञप्ति, लायसेंस वगैरह पहले प्राप्त कर लेवें. जिसके बाद ही निगम प्रशासन व्यवसाय करने की अनुमति देने के लिए अधिकृत होगा.
भिलाई में सुजुकी शोरूम के किया सील (ETV Bharat)
इस वजह से आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार इस दुकान को बंद करने की कार्रवाई की गई है. सुजुकी का शोरूम था, उसे बंद कराया गया है और जितने भी फ्लेक्स बोर्ड हैं, उसे हटाया गया है. : अनिल मेश्राम, राजस्व विभाग अधिकारी
विवादित है सुपेला का अर्चना टॉवर : चंद्रा मौर्या टाकीज के सामने स्थित अर्चना टॉवर निर्माण शुरु होने के समय से ही विवादित है. इस टॉवर का निर्माण होने के बाद एक भी शॉप अब तक नहीं खुल पाई है. हाल ही में अर्चना टॉवर में सुजुकी मोटर्स का बाइक शोरूम शुरू किया गया. लेकिन जैसे ही नगर निगम भिलाई को अर्चना टावर में सुजुकी शोरूम का ऑफिस खुलने की जानकारी मिली. आयुक्त अशोक कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जोन के राजस्व अधिकारी ने उक्त शोरूम पर कार्रवाई कर शोरूम बंद कराया .
अर्चना टावर का किसी प्रकार से उपयोग करना प्रतिबंधित है. अर्चना टावर से किसी भी प्रकार का अनुबंध करके व्यवसाय नहीं चलाया जा सकता है. आम नागरिकों और व्यवसाईयों को भी सूचित किया जा रहा है कि कोई भी अनुबंध करने से पहले नगर निगम भिलाई के भवन में शाखा से अवश्य संपर्क करें.