भूपेश बघेल की सरकार ने ठग सरकार के रूप में काम किया: टंकराम वर्मा - Durg Lok Sabha Seat - DURG LOK SABHA SEAT
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने दावा किया कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी भाजपा का कब्जा रहेगा. वर्मा ने भूपेश बघेल को सत्ता में रहने के दौरान लोगों से ठगी करने का भी आरोप लगाया. DURG LOK SABHA SEAT
भिलाई में टंकराम वर्मा की प्रेस वार्ता (etv bharat chhattisgarh)
भिलाई: आने वाले 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दुर्ग लोकसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां दुर्ग जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार के खेल मंत्री टंकराम वर्मा दुर्ग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ भाजपा की जीत का दावा किया बल्कि भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला.
400 सीटें जीत कर फिर से बनाएंगे मोदी सरकार: भिलाई में दुर्ग लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा कांग्रेस और भूपेश बघेल पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा- "पूरे देश में एक बार फिर मोदी की लहर है. केंद्र सरकार की योजनाएं और साय सरकार की योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ की 11 सीटें तो जीतेंगी ही, देश में 400 सीटें पार कर सरकार भी बनाएंगे. "
छत्तीसगढ़ में भाजपा 11 की 11 सीटें जीतेगी. - टंकराम वर्मा, खेल मंत्री
विरासत कर से देश को नुकसान:विरासत कर पर टंकराम वर्मा ने कहा-" कांग्रेस के घोषणापत्र में विरासत कर का जिक्र है. विरासत कर लगने से देश के विकास की गति रुकेगी. गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा."
भूपेश बघेल ने सिर्फ ठगने का काम किया: कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये देने की चर्चा पर मंत्री ने कहा-" छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को पता है कि भूपेश बघेल की सरकार ने ठग सरकार के रूप में काम किया. भूपेश सरकार ने पिछले चुनाव में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एक हजार रुपये और 65 साल से ज्यादा आयु के लोगों को डेढ़ हजार रुपए देने की बात कही थी लेकिन किसी को एक पैसा भी नहीं दिया. "