छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरीजों को बड़ी सौगात, अब बिना लाइन में लगे करा सकते हैं इलाज - Bhilai Lal Bahadur Shastri Hospital - BHILAI LAL BAHADUR SHASTRI HOSPITAL

भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरीजों को अब लंबी लाइन से राहत मिल गई है. यहां आभा ऐप के जरिए मरीज घर बैठे अपनी पर्ची बनवा रहे हैं. इससे मरीजों को लाइन में बिना लगे इलाज करवाने में सहूलियत मिलेगी.

BHILAI LAL BAHADUR SHASTRI HOSPITAL
आभा ऐप के जरिए घर बैठे तैयार होगी पर्ची (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 6:21 PM IST

मरीजों को आभा ऐप के जरिए लंबी लाइन से राहत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

दुर्ग:जिले वासियों को अब अस्पताल में घंटों लंबी लाइनों में लगकर खड़े रहने की जरूरत नहीं है. अब आभा ऐप की ओर से दी जा रही सुविधा के जरिए लोगों को लाइन से मुक्ति मिलेगी. कई अस्पतालों में ये सुविधाएं मरीजों को दी गई है. ऐसे में भिलाई के सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पर्ची के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है. अब आप मोबाइल पर आभा ऐप डाउनलोड कर मरीज घर बैठे अपनी पर्ची बनवा सकते हैं. इससे उनका समय बचेगा और लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा.

आभा ऐप मिलेगी मरीजों को सुविधा:ऐसे में अब सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरीजों को लाइन में लगकर पर्ची नहीं बनवानी पड़ेगी. मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में आभा ऐप का शुभारंभ किया गया है. इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर मरीज घर बैठे अपना पंजीयन करा सकते हैं. इस अस्पताल में भिलाई शहर के अलावा आसपास के इलाकों के मरीज भी अपना इलाज करवाने आते हैं. सौ बिस्तर वाले इस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरंतर विस्तार किया जा रहा है.यही कारण है कि अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए हर दिन करीब 450 से 500 मरीज यहां पहुंचते हैं.

भारत सरकार की ओर से आभा ऐप की सुविधा मुहैया की गई है. इसके जरिए किसी भी सरकारी अस्पताल में बगैर लाइन लगाए मरीज अपनी पर्ची कटवा सकते हैं और अपना इलाज करवा सकते हैं. भिलाई के सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरीजों को भी ये सुविधाएं मिल रही है. इससे यहां के मरीजों को लंबी लाइन से छुटकारा मिला है.- डॉ पियाम सिंह, प्रभारी, सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल

हर दिन भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं अस्पताल: इस अस्पताल में हर दिन भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से ओपीडी पर्ची के लिए लाइन भी लंबी लगी रहती है. कई बार मरीज और उनके परिजन को ओपीडी की पर्ची बनवाने के लिए एक से डेढ़ घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ता है.

इस गंभीर बीमारी के मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां ! कई मरीजों की हालत नाजुक - TB Disease
दुर्ग में डायरिया का प्रकोप, बोड़ेगांव बना बीमारी का हॉटस्पॉट - Diarrhea Patients Increased In Durg
कोरबा में खून की कमी से जूझ रहे अस्पताल, थैलेसीमिया और सिकलिंग के मरीज परेशान - BLOOD BANKS OF HOSPITALS IN KORBA

ABOUT THE AUTHOR

...view details