दुर्ग:जिले वासियों को अब अस्पताल में घंटों लंबी लाइनों में लगकर खड़े रहने की जरूरत नहीं है. अब आभा ऐप की ओर से दी जा रही सुविधा के जरिए लोगों को लाइन से मुक्ति मिलेगी. कई अस्पतालों में ये सुविधाएं मरीजों को दी गई है. ऐसे में भिलाई के सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पर्ची के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है. अब आप मोबाइल पर आभा ऐप डाउनलोड कर मरीज घर बैठे अपनी पर्ची बनवा सकते हैं. इससे उनका समय बचेगा और लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा.
आभा ऐप मिलेगी मरीजों को सुविधा:ऐसे में अब सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरीजों को लाइन में लगकर पर्ची नहीं बनवानी पड़ेगी. मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में आभा ऐप का शुभारंभ किया गया है. इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर मरीज घर बैठे अपना पंजीयन करा सकते हैं. इस अस्पताल में भिलाई शहर के अलावा आसपास के इलाकों के मरीज भी अपना इलाज करवाने आते हैं. सौ बिस्तर वाले इस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरंतर विस्तार किया जा रहा है.यही कारण है कि अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए हर दिन करीब 450 से 500 मरीज यहां पहुंचते हैं.