दुर्ग लोकसभा के दंगल में कांग्रेस को जोर का झटका, भिलाई में कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय साहू का इस्तीफा - Bhilai Congress leader Vijay Sahu - BHILAI CONGRESS LEADER VIJAY SAHU
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अंदर मचा घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. अरुण सिसोदिया और सुरेंद्र दास वैष्णव ऊर्फ दाऊ ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब उनके बाद भिलाई से दिग्गज नेता विजय साहू ने इस्तीफा दे दिया है. दुर्ग के लोकसभा चुनाव के दंगल से पहले कांग्रेस को यह झटका लगा है.
दुर्ग: दुर्ग लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण तेज होता जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस के हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए थे. उसके बाद अब कांग्रेस को एक बार फिर परेशान करने वाली खबर आई है. भिलाई से कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय साहू ने इस्तीफा दे दिया है.
विजय साहू ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा: विजय साहू ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. भिलाई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है.
विजय साहू ने कांग्रेस पार्टी को सौंपा इस्तीफा
"छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नेतृत्व ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस ऐसे लोगों को उम्मीदवार बना रही है जो चुनाव हार चुके हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों को टिकट दिया जा रहा है जो दूसरे जिले से संबंध रखते हैं. वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के भी पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस के इस रवैए से परेशान हैं": विजय साहू, कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेता
कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में नहीं बचा मान सम्मान: विजय साहू ने बताया कि "कांग्रेस में किसी तरह का मान सम्मान कार्यकर्ताओं का नहीं बचा है. कार्यकर्ताओं को कोई भी सुनने वाला नहीं है. पार्टी अपनी नीतियों और लक्ष्य से भटक गया है. मैं दुखी मन से पार्टी छोड़ने का मन बनाया है. आगे की रणनीति हम बाद में बनाएंगे. योग्य लोगों को नकारने का काम किया जा रहा है. टिकट बंटवारे को लेकर भी नाराजगी है. हमारे बड़े नेता चुनाव से भाग रहे हैं कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हमारी किसी से चर्चा नहीं हुई है. बहुत दिनों के मंथन के बाद हमने यह फैसला लिया है ". विजय साहू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. वह हिमाचल चुनाव में कांग्रेस के सह पर्यवेक्षक भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह क्रेडा के मेंबर का पद भी संभाल चुके हैं
दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी की तरफ से यहां विजय बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस में हो रही बगावत कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.