दुर्ग:गुरुवार को भिलाई के कैंप टू इलाके में लड़की पर जानलेवा हमला बदमाश ने कर दिया. कटर से हुए हमले में लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गई. लड़की का इलाज सुपेला के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद शुक्रवार को बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा. पुलिस ने बताया कि गुंडे को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई थी. पुलिस को आज जैसे ही बदमाश के बारे में खबर मिली. छावनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाश को धरदबोचा. पुलिस ने बदमाश का जुलूस भी निकाला और उसे पैदल घुमाते हुए थाने तक लेकर आए.
छावनी पुलिस ने कटर मैन को किया गिरफ्तार, लड़की पर किया था जानलेवा हमला - CUTTER MAN ARRESTED
भिलाई पुलिस ने लड़की पर कटर से हमला करने के आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश का जुलूस भी निकाला.
![छावनी पुलिस ने कटर मैन को किया गिरफ्तार, लड़की पर किया था जानलेवा हमला CUTTER MAN ARRESTED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-10-2024/1200-675-22661366-thumbnail-16x9-cutterman.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 11, 2024, 9:47 PM IST
कटर से किया था लड़की पर हमला: दरअसल लड़की गुरुवार को अपने छत पर थी इसी दौरान बदमाश उसकी छत पर कूदकर पहुंच गया. बदमाश ने लड़की से बात करने को कहा जिस पर लड़की ने इनकार कर दिया. बदमाश ने लड़की का मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगा. इस दौरान लड़की ने बदमाश का पीछ कर मोबाइल वापस लेने की कोशिश की. इस बात से नाराज बदमाश ने कटर से लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में लड़की को गंभीर चोटें आई हैं. लड़की का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है.
गिरफ्त में आया बदमाश: छावनी टीआई चेतन चंद्राकर ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई थी. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. कल हमला करने के बाद बदमाश पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गया था. पुलिस लगातार बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी.