भिलाई: भिलाई नगर स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर एक बीएसपी कर्मी का शव मिला. वहां से गुजर रहे लोगों ने शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची. मृतक की गाड़ी पटरी से कुछ दूरी पर पुलिस ने बरामद किया है. गाड़ी की डिक्की में पर्स और बैंक खाते का ब्लैंक चेक मिला है. शराब की बोतल और कुछ बीएसपी के दस्तावेज व शादी कार्ड भी डिक्की में रखे हुए मिले.
भिलाई में घर पर हो रही थी शादी की तैयारी, पटरी के पास मिली लाश - भिलाई नगर स्टेशन के पास शव
Bhilai BSP Worker Body Found भिलाई में बीएसपी में काम करने वाले एक वर्कर का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला. खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 15, 2024, 1:20 PM IST
जीआरपी पुलिस कर रही जांच: दुर्ग जीआरपी चौकी प्रभारी भोला मिश्रा ने बताया कि "बीएसपी कर्मी की पहचान अरविंद प्रसाद के रूप में हुई है. जिनकी उम्र 53 साल है. बीएसपी के बोरिया क्वॉर्टर में रहने की जानकारी मिली है. शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के घरवालों को इसकी जानकारी फोन कर दी गई. सूचना के बाद मृतक का बेटा आकाश मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्त की. शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
घर में शादी से पहले मातम:बताया जा रहा है कि मृतक के बड़े भाई के घर पर फरवरी माह में शादी होने वाली है. इधर अरविंद के आत्मघाती कदम उठा लेने से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. घर में परिवारों वाले सदमे में आ गए है.