भरतपुर.22 साल पहले एक युवक मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण घर छोड़कर निकल गया.उत्तर प्रदेश के ललितपुर के रहने वाले पप्पूराम को उनके घर वालों ने बहुत तलाशा, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. बेटे के गम में कुछ समय बाद पिता भी चल बसे. इसके बाद युवक की पत्नी ने भी बच्चों के साथ घर छोड़ दिया. काफी तलाशने के बाद भी युवक नहीं मिला, तो घरवालों ने उसके मिलेने की उम्मीद तक छोड़ दी, लोकिन मां को उम्मीद थी कि एक दिन उनका बेटा जरूर वापस आएगा और मां का यही विश्वास सोमवार को सच साबित हो गया. भरतपुर के अपना घर आश्रम में 22 साल बाद बिछड़े बेटे का अपनी मां और भाई से फिर से भावुक मिलन हुआ. बेटे से मिलकर मां की खुशी की ठिकाना नहीं रहा. वह पप्पूराम को लेकर वापस अपने घर लौट गई.
भरतपुर के बझेरा स्थित अपना घर आश्रम के सचिव बसंतलाल गुप्ता ने बताया कि उत्तरप्रदेश के जिला ललितपुर के निवासी प्रभुजी पप्पूराम (50) मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण 22 साल पहले बिना बताए घर से निकल गए थे. 1 मार्च 2024 को पप्पूराम को जोधपुर से अपना घर आश्रम भरतपुर में सेवा एवं उपचार के लिए भर्ती कराया गया. सेवा एवं उपचार के बाद पप्पूराम के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, तो उन्होंने अपना पता बताया और अपना घर आश्रम की पुनर्वास टीम ने उनके घर के पते की सूचना पुलिस थाना ललितपुर में भिजवाई, जिसके बाद पप्पूराम के परिजनों को उनके जीवित और स्वस्थ होने की सूचना मिली.