छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्या लोकसभा चुनाव के बाद होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार, रेणुका सिंह के बयान से समझिए - Bharatpur Sonhat MLA Renuka Singh

लोकसभा चुनाव से पहले भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. विधायक रेणुका सिंह ने रविवार को कहा है कि "मैं अब पूरे जीवन जनता की सेवा करना चाहती हूं. ". इस दौरान उनसे साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी सवाल किया. जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया.

Renuka Singh
रेणुका सिंह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:30 PM IST

भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह लोकसभा चुनाव से पहले लगातार जनता के बीच पहुंच रही हैं. इस बीच वो जनता की सेवा में ही खुश रहने की बात कहती नजर आ रही हैं. दरअसल, रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान रेणुका सिंह ने कहा कि, " मुझे जनता की सेवा करना अच्छा लगता है. मैं गांव के लोगों की तकलीफ दूर करना चाहती हूं, अब मेरा जीवन सिर्फ जनता की सेवा के लिए ही है."

मैं जनता की सेवा करके खुश हूं: इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने आने वाले समय में मंत्रिमंडल में जगह मिलने को लेकर कहा कि, मैं विधायक बनकर खुश हूं. मेरा काम जनता की सेवा करना है. मैंने गांव के लोगों की तकलीफ को देखा है. उन तकलीफों को मुझे दूर करना है. मैं तय कर ली हूं कि मुझे सिर्फ जनता की सेवा करना है. मैं विधायक के रूप में, सांसद के रूप में काम चुकी हूं. मैं दोनों सरकार में मंत्री रह चुकी हूं. अब मेरा जीवन सिर्फ जनता की सेवा के लिए है."

पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करूंगी:जब मीडियाकर्मियों ने रेणुका सिंह से सवाल किया कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश के मंत्रिमंडल में फेरबदल अगर होता है और आपको मंत्रिमंडल में जगह मिलती है तो क्या करेंगी? इस सवाल के जवाब में विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि, "पार्टी मुझे जब-जब जो जिम्मेदारी देती है, मैं उसका पालन करती हूं. मण्डल अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक रह चुकी हूं. ट्राइबल मोर्चा के विभिन पदों पर काम मैंने किया है. जब-जब पार्टी, जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे बखूबी निभाऊंगी. मैं लगातार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हूं. लोगों से मिल रही हूं. इस पर कार्ययोजना बनाकर मैं काम कर रही हूं. जल्द ही इसका परिणाम आप सबके सामने होगा."

बता दें कि विधायक रेणुका सिंह का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में भी खूब आगे चल रहा था. केंद्र सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री रहते हुए रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा से चुनाव लड़ा.कठिन सीट समझे जाने वाली सीट पर भाजपा का परचम लहराया.वहीं, इन दिनों वो अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने जल्द ही अपने क्षेत्र में किए जा रहे काम के परिणाम सामने आने की बात कही.

विधायक की बेटी मोनिका सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विश्व हिंदू महासंघ छत्तीसगढ़ मातृ शक्ति विंग की बनीं प्रदेश उपाध्यक्ष
एमसीबी में चुनाव के दौरान रुपये बांटने पर विधायक की सफाई, कहा- काम छोड़कर चुनाव में लगे थे सभी इसलिए बांटी राशि - MLA Renuka Singh
अमृतधारा महोत्सव का विधायक रेणुका सिंह ने किया बहिष्कार, कहा- हमारे नेताओं का जहां सम्मान न हो, वहां मैं नहीं जाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details