भरतपुर: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन से श्री बांके बिहारी के दर्शन कर वापस जयपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट हो गया. कार सड़क किनारे खड़ी एक स्कूल बस में पीछे से जा टकराई. दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 5 अन्य घायल हो गए. कार में सवार सभी 6 लोग एक ही परिवार के हैं. फिलहाल, घायलों को एंबुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शव मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.
मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर कार में सवार होकर जयपुर वापस लौट रहा एक परिवार मंगलवार शाम करीब 4 बजे जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलैना के निकट हादसे का शिकार हो गया। हलैना थाने के एएसआई रामू सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की कार आगे खड़ी एक स्कूल बस से जा टकराई. हादसे में कार चला रहे श्रद्धालु युवक सहित उसकी पत्नी, दो बेटियां और मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से युवक मुकेश (40) ने गंभीर रूप से घायल हो जाने के अस्पताल में कारण दम तोड़ दिया.