राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक ! गर्म पानी के भगौने में गिरने से 3 साल के इकलौते बेटे की मौत, लग्न की हो रही थी तैयारी

Bharatpur Deeg Tragic Accident, राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गर्म पानी के भगौने में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई.

Bharatpur Deeg Tragic Accident
गर्म पानी के भगौने में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 10:20 PM IST

डीग (भरतपुर). नगर थाना क्षेत्र के गांव सेमला कला में शनिवार को एक तीन वर्षीय मासूम की उबलते पानी के भगौने में गिरने से मौत हो गई. मृतक मासूम अपने पिता का इकलौता बेटा था. घर में लग्न की तैयारियां चल रही थीं. घर के सभी लोग तैयारियों में लगे हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मृतक बालक ने अलवर के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

सेमला गांव निवासी साहून ने बताया कि 8 मार्च की देर शाम को गांव में ही छोटे भाई की लग्न की तैयारियां चल रही थीं. परिवार के सभी लोग समारोह की तैयारियों में लगे हुए थे. मेहमानों के लिए खाना बनाया जा रहा था. आंगन में एक चूल्हे पर भगौने में गर्म पानी किया जा रहा था. घर के आंगन में ही तीन साल का आरिज पुत्र साहून खेल रहा था. खेलते-खेलते आरिज चूल्हे के पास जा पहुंचा और गर्म पानी के भगौने में जा गिरा. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग आरिज की तरफ दौड़े और उसे गर्म पानी के भगौने से बाहर निकाला, लेकिन आरिज तब तक गर्म पानी से बुरी तरह से झुलस चुका था.

पढ़ें :Kota : खेलते समय गर्म दूध से झुलसा 2 साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

परिजन घायल आरिज को अलवर जिले के गोविंदगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते उसे अलवर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया. शनिवार को इलाज के दौरान मासूम आरिज की मौत हो गई. आरिज परिवार का इकलौता बेटा था. घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है. लग्न की खुशियां मातम में बदल गई हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details