नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली मेयर चुनाव में बेईमानी करने की साजिश कर रही है. जिससे कि आम आदमी पार्टी के मेयर को हटाया जा सके और भाजपा का मेयर लाया जा सके. शुक्रवार को सुबह 9 बजे दिल्ली मेयर का चुनाव होना है लेकिन अभी तक प्रेसाइडिंग ऑफिसर की नियुक्ति नहीं हुई है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कुछ दिन पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कैसे वोटों को चोरी करने की कोशिश की. इसमें जो मुख्य विलेन थे वह चुनाव के प्रेसाइडिंग ऑफिसर थे. दिल्ली में मेयर चुनाव हुआ तो आम आदमी पार्टी 134 पार्षदों के साथ सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनी. जो सीनियर काउंसलर होता है उसे प्रेसाइडिंग ऑफिसर बनाया जाता है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में टल सकता है मेयर का चुनाव, ये दो बड़ी वजह आ रही सामने
उपराज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी के काउंसलर को प्रेसाइडिंग ऑफिसर बनाया था. उसने बेईमानी से वोट डलवाने की कोशिश की थी. कल होने जा रहे हैं मेयर चुनाव में परंपरा व नियम के अनुसार शैली ओबरॉय को प्रेसाइडिंग ऑफिसर होना था लेकिन उपराज्यपाल इस परंपरा को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. प्रेसाइडिंग ऑफिसर बनने की फ़ाइल जो यूडी मिनिस्टर के पास से होते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय और फिर उपराज्यपाल कार्यालय जानी थी.