रायपुर: दिग्गज समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' (मरणोपरांत) से सम्मानित किए जाने के फैसले का छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह सहित कई नेताओं ने स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ के नेताओं ने किया स्वागत: सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा-" शोषितों व वंचितों के सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत 'भारत रत्न' से सम्मानित किये जाने का निर्णय वंदनीय है. यह ऐतिहासिक निर्णय समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सदैव प्रेरित करेगा कि वह भी विपरीत परिस्थितियों में कर्पूरी ठाकुर की तरह साहस व दृढ़ निश्चय की आत्मशक्ति से सामाजिक व राजनीतिक व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है."
डिप्टी सीएम अरुण साव ने एक्स पर लिखा-"भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. ठाकुर जी ने निजी एवं सार्वजनिक जीवन में आचरण के जो ऊंचे मानदंड स्थापित किए हैं, वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है."
छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने लिखा-" बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन. कर्पूरी ठाकुर जी सदैव गरीबों और पिछड़ों के उत्थान हेतु समर्पित रहे, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने से लेकर पढ़ाई में अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त करने और मैट्रिक तक की पढ़ाई को निःशुल्क करने जैसे उनके अनेकों अद्भुत निर्णय पूरे देश के लिए मिसाल बने. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित करने के भारत सरकार के फैसले की मैं सराहना करता हूं, यह निर्णय समस्त जनसेवकों को जनसेवा की दिशा में बेहतर काम करने हेतु प्रेरित कर रहा है."
इधर कांग्रेस ने भी दिग्गज समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' (मरणोपरांत) से सम्मानित किए जाने के फैसले का स्वागत किया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना ही ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारी इससे भाग रही है.