झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन महीने में करना चाहते हैं धार्मिक स्थलों का दर्शन तो भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में कराएं एडवांस बुकिंग, जानें धमाकेदार ऑफर - Bharat Gaurav Tourism Train

IRCTC Tourism. यदि सावन महीने में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शनि शिंगणापुर और शिरडी का करना चाहते हैं दर्शन तो आईआरसीटीसी की ओर से आपके लिए धमाकेदार ऑफर है. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन आपको इन धर्म स्थलों की सैर कराएगी.

Bharat Gaurav Train
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का पोस्टर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 5:28 PM IST

देवघर: सावन का महीना आते ही लोग धार्मिक स्थलों का दर्शन करना चाहते हैं. लोगों के इस इच्छा को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. आईआरसीटीसी के द्वारा शुरू की जा रही ट्रेन को लेकर कोलकाता जोन की टूरिज्म अधिकारी मधुबंती राय चौधरी ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को 33% रियायत प्रदान कर रहा है.

आईआरसीटीसी के टूरिज्म ऑफिसर मधुबंती राय चौधरी (ईटीवी भारत)
इस ट्रेन की शुरुआत 24 अगस्त को होगी जो बेतिया से खुलेगी. बेतिया से होते हुए सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होते हुए देश के विभिन्न दार्शनिक स्थलों के लिए रवाना होगी.इन स्टेशनों से तीर्थ यात्रियों को उठाने के बाद यह ट्रेन सबसे पहले उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी. उज्जैन के बाद यह ट्रेन द्वारका का सफर करेगी. जहां श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर का दर्शन पर्यटकों को करवाएगी. द्वारका का दर्शन करवाने के बाद यात्रियों को श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा और फिर उसके बाद शिरडी में साई बाबा मंदिर का दर्शन यात्री कर पाएंगे. इन सभी धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के बाद ट्रेन नासिक जाएगी जहां पर श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगणापुर मंदिर का दर्शन कराएगी. इन सभी धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाने के बाद ट्रेन 3 सितंबर को वापस लौटेगी. ईस्ट जोन कोलकाता की टूरिज्म ऑफिसर मधुबंती राय चौधरी ने बताया कि इस ट्रेन के टिकट को दो तरह की श्रेणी में रखी गई है. जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा करने वाले यात्रियों को करीब 21 हजार रुपए प्रति व्यक्ति अदा करनी होगी. वहीं, स्टैंडर्ड क्लास से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस सफर के लिए प्रति व्यक्ति करीब 36 हजार रुपए चुकाने होंगे. इस राशि के अंतर्गत यात्री को होटल में रात्रि विश्राम के साथ-साथ सुबह, दोपहर और रात का भोजन एवं नाश्ते की सुविधा भी दी जाएगी.हालांकि यह स्पेशल ट्रेन झारखंड के किसी स्टेशन से नहीं गुजरेगी लेकिन झारखंड के रहने वाले लोग यदि इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बुकिंग कर नजदीकी स्टेशन से बोर्डिंग कर सकते हैं. जानकारी देने के दौरान रेलवे के पदाधिकारी मधुबंति राय चौधरी के साथ-साथ अमित मित्रा भी मौजूद रहे. विशेष जानकारी यात्री www.irctctourism.com वेबसाइट पर या दूरभाष संख्या 8595904074 पर भी ले सकते हैं.ये भी पढ़ें-यदि आप करना चाहते हैं दक्षिण भारत का सफर तो अभी ही करवा लें टिकट बुक, 11 दिसंबर को चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details