महासमुंद : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले का अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष समिति ने विरोध किया है. इसी को लेकर आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. महासमुंद में भी थोक और फुटकर सब्जी मण्डी, बसें, दुकानें, फुटपाथ पर लगने वाले ठेले पूरी तरह बंद हैं.
संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर दुकानें कराई बंद : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा महासमुंद के पदाधिकारी बुधवार सुबह से सड़कों पर उतर आए हैं. संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी महासमुंद नगर बंद कराने में जुटे हुए हैं. जिसका असर महासमुंद में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप और दवा की दुकानों को छोड़कर नगर की सब्जी मण्डी, बसें, राशन दुकानें, फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें बंद हैं.