करनाल/पानीपत: आज किसान हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इससे पहले किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया था. जिसके तहत किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करवाकर विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसानों ने टोल फ्री करवाया. इसी के तहत करनाल में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल को फ्री करवाया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी इस दौरान बसताड़ा टोल प्लाजा पर मौजूद रहे.
करनाल में किसानों ने किया टोल फ्री: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर गुरनाम चढूनी ने टोल प्लाजा फ्री करने की कॉल दी थी. वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए टोल पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी कहा कि पंजाब से आने वाले किसान को बॉर्डर पर रोक लिया गया है. उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जा रहा है. इसी के चलते हमने 3 घंटे के लिए हरियाणा में सभी टोल फ्री करने का ऐलान किया था.
आज निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च: चढूनी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा हमें इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया, इसलिए हम बिना बुलाए इस आंदोलन में पंजाब नहीं जाएंगे, हालांकि ये किसानों के हक की बात है. इसी के चलते हम अपने स्तर पर यहां पर काम करते रहेंगे, अभी उनकी यूनियन के लोगों के द्वारा टोल फ्री कराए गए हैं, तो वहीं आज हरियाणा में सभी तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च किसानों के द्वारा निकाले जाएंगे.
'संयुक्त किसान मोर्चा में मतभेद': 18 मार्च को एक बार फिर कुरुक्षेत्र में किसानों के साथ उनकी मीटिंग है. उसके बाद वो आगामी आंदोलन के लिए रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पूरे देश में आंदोलन किया गया था, लेकिन उसमें कुछ किसान नेताओं के द्वारा राजनीति की गई. जिसके चलते ये आपस में मतभेद बन गए और दो फाड़ हो गए.