पलामू:अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर का मामला सामने आने के बाद से विरोध शुरू हो गया है. पलामू में रविवार को अनुसूचित जाति के अलग-अलग संगठनों की बैठक हुई. इस दौरान सभी संगठनों ने एकजुट होकर 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया. दरअसल, झारखंड में चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य कर दिया गया. चौकीदार के बहाली में आरक्षण शून्य किए जाने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया.
पलामू इलाके में अनुसूचित जाति के सभी संगठन एकजुट हुए और एक नए संगठन का गठन किया. इस संगठन का नाम "अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति" दिया गया. इसी संगठन ने 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है. संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पासवान ने बताया कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सभी संगठन एकजुट हुए हैं और इसके विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है. पूरे देश में अलग-अलग जिलों में एक साथ बैठक हो रही है और इस बंद का समर्थन अनुसूचित जनजाति भी कर रही है.