फिरोजाबाद: नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से स्थल पर धरना दे रहे किसानों गिरफ्तार करने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फिरोजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को गिरफ्तार किए गए सभी किसान तत्काल रिहा करना चाहिए. उनकी मांगों को भी मांग लेना चाहिए. सरकार अगर किसानों को रिहा नहीं करेगी तो देश भर में चक्का जाम किया जाएगा.
बता दें कि जमीन अधिग्रहण के खिलाफ नोएडा के किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले दिल्ली कूच कर रहे थे. रास्ते मे नोएडा में बैरिकेडिंग कराकर पुलिस ने जब किसानों को रोका तो किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही धरने पर बैठ गए. किसानों का आंदोलन बढ़ता देखकर पुलिस ने मंगलवार को 160 आंदोलनकारी किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनके टेंटो को भी उखाड़ दिया था.
इस घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने सरकार का तनाशाही रवैया बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को इन किसानों को तत्काल रिहा कर देना चाहिए. अगर सरकार इन किसानों को रिहा नहीं करेगी तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. चक्का जाम किया जाएगा और गांव के रास्ते भी बंद कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जो किसान हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा.