उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी से भड़की किसान यूनियन, भानू प्रताप बोले,सरकार किसानों को तुरंत रिहा करे अन्यथा देश भर में होगा चक्का जाम - FARMERS PROTEST

नोएडा से धरना दे रहे किसानों को गिरफ्तार करने पर भानू प्रताप बोले, सरकार किसानों को रिहा करे, अन्यथा देश भर में होगा चक्का जाम.

नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी से भड़के भानू प्रताप
नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी से भड़के भानू प्रताप (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 8:54 AM IST

Updated : Dec 4, 2024, 11:00 PM IST

फिरोजाबाद: नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से स्थल पर धरना दे रहे किसानों गिरफ्तार करने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फिरोजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को गिरफ्तार किए गए सभी किसान तत्काल रिहा करना चाहिए. उनकी मांगों को भी मांग लेना चाहिए. सरकार अगर किसानों को रिहा नहीं करेगी तो देश भर में चक्का जाम किया जाएगा.

नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी से भड़के भानू प्रताप (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि जमीन अधिग्रहण के खिलाफ नोएडा के किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले दिल्ली कूच कर रहे थे. रास्ते मे नोएडा में बैरिकेडिंग कराकर पुलिस ने जब किसानों को रोका तो किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही धरने पर बैठ गए. किसानों का आंदोलन बढ़ता देखकर पुलिस ने मंगलवार को 160 आंदोलनकारी किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनके टेंटो को भी उखाड़ दिया था.

इस घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने सरकार का तनाशाही रवैया बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को इन किसानों को तत्काल रिहा कर देना चाहिए. अगर सरकार इन किसानों को रिहा नहीं करेगी तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. चक्का जाम किया जाएगा और गांव के रास्ते भी बंद कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जो किसान हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा.

लखनऊ में भी किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन

लखनऊः गौतमबुद्ध नगर में किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा की अगुवाई में बुधवार को किसानों ने मोहनलालगंज कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया. एसीपी रजनीश वर्मा के तमाम प्रयासों के बावजूद भी किसान कोतवाली से हटने के लिए तैयार नहीं हुए. एसीपी के बार-बार समझने के बाद किसान गिरफ्तारी देने पर अड़ गए. बाद किसी तरह किसानों को बस में बिठाकर इको गार्डेन भेज दिया. इस दौरान किसान लगातार नारेबाजी करते रहे. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया किसी किसान को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्हें समझा बुझाकर इको गार्डेन भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ में गंगा जमीन विवाद को लेकर महापंचायत, किसानों और प्रशासन के बीच बनी सहमति, राकेश टिकैट ने आंदोलन समाप्ति का किया एलान

यह भी पढ़ें:लखनऊ में गन्ना किसानों ने घेरा शुगर मिल का कार्यालय; 1033 करोड़ रुपये बकाए के भुगतान की मांग

Last Updated : Dec 4, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details