राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीसीटीवी में दिखा खौफ का दर्दनाक मंजर, पलभर में क्षेत्र बना फायरबॉल - JAIPUR CNG TANKER BLAST CASE

जयपुर सीएनजी टैंकर ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें कैसे पलभर में क्षेत्र बना फायरबॉल.

JAIPUR CNG TANKER BLAST CASE
खौफ का दर्दनाक मंजर (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 5:05 PM IST

जयपुर :अजमेर हाइवे पर भांकरोटा में गैस से भरे टैंकर धमाके के कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज में क्षेत्र में फैलती गैस और उस गैस में आग लगने से पलभर में कई चीजों के जलकर खाक होने का दृश्य कैद हुआ है. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके 15 पीड़ितों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, इस हादसे में कई बेजुबान परिंदे भी चपेट में आए.

राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह का आगाज दर्दनाक हादसे के साथ हुआ. यहां अजमेर रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने करीब 5:40 बजे अजमेर की ओर यू टर्न ले रहा, एक टैंकर जयपुर से आ रहे ट्रक से भिड़ गया. इसके साथ ही पलभर में पूरा क्षेत्र आग की लपटों से घिर गया. इस हादसे के सीसीटीवी फुटेज में गैस से भरे टैंकर से ट्रक टकराने के बाद बाहर निकलते गैस और गैस से पूरे क्षेत्र में फैली आग का मंजर नजर आया.

पलभर में क्षेत्र बना फायरबॉल (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें -पिंकसिटी में ब्लैक फ्राइडे : भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 11 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल - CNG TANKER BLAST IN JAIPUR

स्थानीय लोगों की मानें तो टैंकर में हुए ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. वहीं, गैस का प्रभाव कहां तक हुआ है, इसे लेकर भी जांच की जा रही है. जांच अधिकारियों ने बताया कि ट्रक-टैंकर की नोजल से टकराया था, जिसमें पांच नोजल टूट गए और टैंकर में मौजूद करीब 18 टन गैस बाहर निकल गई और उस गैस से पूरे इलाके में आग फैल गई. ये आग करीब 200 मीटर तक फैली और इस दौरान यहां से गुजर रहे और यहां खड़े करीब 40 से ज्यादा वाहन इसकी चपेट में आ गए. आग का ये भयावह मंजर करीब 1 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था.

उधर, जयपुर शहर में जेसीटीएसएल की चांदपोल से बगरू रूट पर चलने वाली लो फ्लोर बसों का संचालन बंद किया गया है. भांकरोटा पेट्रोल पंप के नजदीक आग लगने के चलते जयपुर-अजमेर रोड का रास्ता डायवर्ट किया गया है. इसके चलते रास्ते खुलने तक बसों का संचालन बंद रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details