राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 15 गृह रक्षा अधिकारियों के तबादले, एक को अतिरिक्त कार्यभार - राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव

15 RPS Officers Transferred, भजनलाल सरकार ने एक बार फिर राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने मंगलवार देर रात 15 गृह रक्षा के अधिकारियों का तबादला, जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.

Bhajanlal Government
Bhajanlal Government

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 6:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बदलाव किया है. गृह विभाग की ओर जारी आदेश में 15 गृह रक्षा के अधिकारियो का तबादला, जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. आदेश में सभी 11 जिलों के गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर लगे अफसरों को बदला है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश भी दिए हैं.

इनका हुआ तबादला : गृह विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार अनवर एच खान को रक्षा प्रशिक्षण केंद्र अजमेर, स्वाति शर्मा एसएसओ गृह रक्षा निदेशालय जयपुर, विकास लांबा को गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर, राजेश यादव को गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल गंगानगर, प्रदीप कुमार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र सीकर, प्रदीप शेट्टी को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर और दौलत सिंह को गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर लगाया गया है.

पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, पार्ट-1

पढ़ें :पुलिस प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव, 65 आईपीएस के तबादले, दो को अतिरिक्त कार्यभार, 1 आरएएस निलंबित

वहीं, राम सिंह मीणा को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र कोटा, प्यारेलाल को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र झुन्झनू, हरवीर परिहार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र भरतपुर, भानु शर्मा को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र धौलपुर, प्रियंका कड़वासरा को गृह रक्षा परिषद के निर्मणगढ़ और अरुण सिंह भाटी को सीमा गृह रक्षा दल बीकानेर लगाया है.

पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, पार्ट-2

इसी तरह चंद्रभान बुनकर को गृह रक्षा पश्चिम केंद्र चित्तौड़गढ़, रवि सिंह को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र प्रतापगढ़ लगाया गया है, जबकि धर्म सिंह बांकावत को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र सवाई माधोपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details