जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बदलाव किया है. गृह विभाग की ओर जारी आदेश में 15 गृह रक्षा के अधिकारियो का तबादला, जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. आदेश में सभी 11 जिलों के गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर लगे अफसरों को बदला है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश भी दिए हैं.
इनका हुआ तबादला : गृह विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार अनवर एच खान को रक्षा प्रशिक्षण केंद्र अजमेर, स्वाति शर्मा एसएसओ गृह रक्षा निदेशालय जयपुर, विकास लांबा को गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर, राजेश यादव को गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल गंगानगर, प्रदीप कुमार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र सीकर, प्रदीप शेट्टी को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर और दौलत सिंह को गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर लगाया गया है.