जयपुर : प्रदेश में भजनलाल सरकार ने अपना पूर्ण बजट पेश कर दिया है. इसके साथ ही अब बजट की क्रियान्वयन को लेकर भी सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को बजट क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए, इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता को बजट की गई घोषणाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे. अब आधिकारिक रूप से बजट को धरातल पर इंप्लीमेंट करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल यानी 3 अगस्त को कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बजट क्रियान्वयन के साथ राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट और प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थिति सहित अन्य विभागों के प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा होगी.
ये हो सकता है कैबिनेट में मीटिंग में : बता दें कि शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक तो शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, हालांकि मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की माने तो मीटिंग में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट, इसकी तैयारियों की समीक्षा हो सकती है. इसके साथ प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हुए हालात की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं. इसके साथ प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी सचिवों को जिलों में दौरे, निरीक्षण करके नुकसान का आकलन करने और राहत देने के निर्देश दिए जा सकते है.