राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में राजस्थान मंडप तैयार, निःशुल्क आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी - MAHAKUMBH 2025

भजनलाल सरकार ने महाकुंभ मेले में राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में राजस्थान मंडप तैयार करवाया है.

MAHAKUMBH 2025
प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में राजस्थान मंडप (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 9:38 PM IST

जयपुर:राजस्थान सरकार ने महाकुंभ मेला प्रयागराज में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा का प्रबंध किया है. राज्य सरकार ने तीर्थराज प्रयागराज में एक विशेष राजस्थान मंडप तैयार करवाया है, जहां राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क आवास, भोजन और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कुंभ का विशेष महत्व है और इसे सभी सिद्धियों का साधन माना गया है. उन्होंने बताया कि 12 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक प्रयागराज में चलेगा. इस दौरान प्रमुख स्नान पर्व जैसे मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के शाही स्नान आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान, दर्शन और पूजन करके अलौकिक अनुभव प्राप्त करें.

महाकुंभ में राजस्थान मंडप तैयार (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ प्रयागराज में लगेगा बीकानेर का शिविर, निशुल्क ठहरने और रुकने की होगी व्यवस्था

व्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं :राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं के लिए 49 डबल बैड अटैच लेटबाथ युक्त टेंट और 30 बैड डॉर्मिटरी की निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके अलावा निःशुल्क भोजन, चिकित्सा सुविधाएं, हेल्पडेस्क और कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी की गई है. राजस्थान के श्रद्धालु इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए राजस्थान मंडप प्लॉट नं. 97, सेक्टर 7, कैलाशपुरी मार्ग, प्रयागराज में जा सकते हैं. किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए कंट्रोल रूम (9929860529, 9887812885) या देवस्थान विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष (0294-2426130) से संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details