उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कजरी महोत्सव में पहुंचे अनूप जलोटा; गुनगुनाया- काशी बदली, अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है... - Azamgarh News

आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर गांव में तीन दिवसीय कजरी महोत्सव (Bhajan emperor Anoop Jalota) में मंगलवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिहरपुर घराने में कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला तो मैं बहुत खुश हुआ.

a
a (a)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 9:26 PM IST

कजरी महोत्सव में पहुंचे अनूप जलोटा (Video credit: ETV Bharat)

आजमगढ़ : जिले के हरिहरपुर गांव में तीन दिवसीय कजरी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को महोत्सव में प्रस्तुति देने भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई प्रमुख संगीत घराने हैं. इन घरानों में हरिहरपुर संगीत घराना बहुत ही सम्मानित है. वैसे तो मैं कई बार आजमगढ़ आया हूं, लेकिन जब मुझे हरिहरपुर घराने में कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला तो मैं बहुत खुश हुआ. मैं जब भी आजमगढ़ आता हूं, तो शबाना आजमी को जरूर फोन करता हूं. इस बार भी मैंने उन्हें फोन किया, तो वह बहुत खुश हुईं.

भोजपुरी फिल्मों के गीतों की अश्लीलता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, अगर भोजपुरी में गाने अच्छे नहीं बनते तो उसे करोड़ों लोग पसंद क्यों करते. उन्होंने कहा कि लेकिन, उनके स्तर में सुधार करने की जरूरत है, ताकि लोग परिवार के साथ उन गानों को सुन सकें. फिल्मों के संगीत के बारे में उन्होंने कहा कि बालीवुड में जो फिल्में बनती हैं अगर उसमें मुगले आजम आएगी तो उसमें गजल होगी और अगर दबंग होगी तो मुन्नी बदनाम होगी. फिल्म की स्टोरी के हिसाब से गाने होते हैं.

जातिगत जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन पूरी गणना से देश की पूरी आकृति बदल जाएगी. ये हमारे मोदी जी आए हैं न यह वरदान हैं देश के लिए. यह सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं हैं यह अवतार पुरुष हैं. इन्होंने देश के उत्थान का बीड़ा उठाया है. कंगना रनौत के किसान आंदोलन के बयान पर उन्हाेंने कहा कि हर किसी को सोच समझकर बोलना चाहिए, ताकि उसमें बाद में सुधार न करना पड़े. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को एक गीत भी गुनगुनाकर सुनाते हुए कहा कि काशी बदली, अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है. राम हाथ में धनुष लिए खड़े हैं, बंशी बजने वाली है.

इस गीत के बाद उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करने वाले लोग हैं. हम सिर्फ मंदिर की नहीं मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा सभी को सुंदर बनाने की बात करते हैं, क्योंकि हमारे देश की पहचान ही सर्वधर्म है.

यह भी पढ़ें : बिगबॉस के घर में कैटरीना कैफ के साथ जाऊंगा: अनूप जलोटा

यह भी पढ़ें : अनूप जलोटा ने गाया नया भजन, 'काशी बदली अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details