आजमगढ़ : जिले के हरिहरपुर गांव में तीन दिवसीय कजरी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को महोत्सव में प्रस्तुति देने भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई प्रमुख संगीत घराने हैं. इन घरानों में हरिहरपुर संगीत घराना बहुत ही सम्मानित है. वैसे तो मैं कई बार आजमगढ़ आया हूं, लेकिन जब मुझे हरिहरपुर घराने में कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला तो मैं बहुत खुश हुआ. मैं जब भी आजमगढ़ आता हूं, तो शबाना आजमी को जरूर फोन करता हूं. इस बार भी मैंने उन्हें फोन किया, तो वह बहुत खुश हुईं.
भोजपुरी फिल्मों के गीतों की अश्लीलता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, अगर भोजपुरी में गाने अच्छे नहीं बनते तो उसे करोड़ों लोग पसंद क्यों करते. उन्होंने कहा कि लेकिन, उनके स्तर में सुधार करने की जरूरत है, ताकि लोग परिवार के साथ उन गानों को सुन सकें. फिल्मों के संगीत के बारे में उन्होंने कहा कि बालीवुड में जो फिल्में बनती हैं अगर उसमें मुगले आजम आएगी तो उसमें गजल होगी और अगर दबंग होगी तो मुन्नी बदनाम होगी. फिल्म की स्टोरी के हिसाब से गाने होते हैं.